हनुमत निकेतन हनुमान मंदिर सिविल लाइन मैं मैं हस्त निर्मित राम मंदिर मॉडल का अनावरण

Share this news

हनुमत निकेतन हनुमान मंदिर सिविल लाइन मैं मैं हस्त निर्मित राम मंदिर मॉडल का अनावरण दीपदान भंडारा सुंदरकांड एवं भव्य शोभा यात्रा.

हनुमान मंदिर सिविल लाइंस में प्राण प्रतिष्ठा उत्सव बहुत भव्यता और धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम संयोजक लालू मित्तल ने बताया की कार्यक्रम का शुभारंभ 10:00 बजे सुंदरकांड पाठ से शुरू किया गया 12:30 बजे अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा के सजीव प्रसारण के उपरांत राम मंदिर मॉडल का अनावरण अतिथियों रोहित रंजन अग्रवाल, इंजीनियर हर्ष वाजपेई विधायक शहर उत्तरी, महामंडलेश्वर किन्नर अखाड़ा कल्याणी नंद गिरी छोटी मां एडिशनल कमिश्नर पुष्पराज सिंह द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के आयोजक दीपक अग्रवाल लड्डू ने भगवान को प्रसाद अर्पित करके भोग लगाकर भंडारे का शुभारंभ किया हनुमत निकेतन से भव्य शोभा यात्रा महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरी के नेतृत्व में प्रारंभ हुआ ,जिस विधायक हर्षवर्धन बाजपेई ने झंडा दिखाकर आरंभ कराया ।शोभा यात्रा में महामंडलेश्वर की शिष्यों द्वारा पूरे रास्ते बधाई गीत करते हुए नगर वासियों को राम उत्सव की शुभकामनाएं दी‌। वैष्णवी नंद गिरी ने अपनी टीम के साथ मनमोहन भक्ति मय प्रस्तुति देकर सभी को अभिभूत कर दिया।

कल्याणी नंद गिरी ने कहां किन्नर को भगवान का विशेष आशीर्वाद त्रेता युग से ही प्राप्त हुआ। शोभा यात्रा में मानव पूरा शहर सड़कों पर उतर गया सड़क के दोनों तरफ हजारों हजारों की संख्या में लोग खड़े होकर उत्साह के साथ कार्यक्रम शोभा यात्रा को देख रहे थे इस प्रकार का कार्यक्रम नगर में शायद पहली बार आयोजित किया गया।

संयोजक लालू मित्तल ने बताया की शोभायात्रा हनुमान निकेतन से सिविल लाइन सुभाष चौराहा हॉटस्टफ चौराहा वत्सल अस्पताल प्रयाग संगीत समिति होते हुए हनुमत निकेतन पर संपन्न हुई। पूरे रास्ते भर राम भक्तों का जोश खुशियां देखते ही बन रही थी राम के जयकारे से पूरा नगर राम में हो गया।

दीपक अग्रवाल ने अतिथियों से दीपदान करवाने के बाद 11000 दीप प्रज्वलित करवाए गए और शानदार आतिशबाजी शुरू हो गई। शाम 6:00 बजे तक लगभग 50000 लोगों ने भंडारा का प्रसाद ग्रहण कर लिया था। विधायक हर्षवर्धन बाजपेई और कल्याणी नंद गिरी ने उपस्थित भारी जन समूह को प्राण प्रतिष्ठा राम उत्सव की बधाई दी।

कार्यक्रम में बहुत भारी संख्या में आम जनमानस के अलावा चिकित्सक, मेडिकल एसोसिएशन ,अधिवक्ता ,रोटरी क्लब, लायन क्लब , इनर व्हील क्लब ,अनेक व्यापार मंडल के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व कुलपति डॉक्टर गिरीश त्रिपाठी योगेश गोयल, प्रमोद बंसल नीरज पांडे ,विपिन गुप्ता , मांगू सरदार रमन जय हिंद अमरिंदर सिंह, श्वेता मित्तल, शालिनी तलवार ,सीता अग्रवाल, मनीष गोयल, सरदार इंद्रप्रीत सिंह निक्की ,राजेंद्र केसरवानी पप्पू, दिनेश कुमार अग्रवाल बिल्डर ,जितेंद्र केसरवानी जीतू ,आलोक मालवीय, शशांक मित्तल,, कुलदीप यादव विशाल सिंह डीसी रागिनी चंदेल रीता वीर पूजा अग्रवाल गोपाल मित्तल, विश्व हिंदू परिषद के गोयल साहब व अनेक पदाधिकारी रहे । अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए ट्रस्ट के मंत्री सच्चिदानंद मिश्रा ने सभी को कार्यक्रम सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।

Translate »
error: Content is protected !!