उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान को रामपुर में दर्ज दर्जन भर से आपराधिक मामलों में मिली जमानत निरस्त करने के लिए राज्य सरकार की ओर से दाखिल अर्जी पर एक बार फिर सुनवाई नहीं हो सकी।
कोर्ट ने अब इस अर्जी पर सुनवाई के लिए दो फरवरी की तिथि निर्धारित की है।
आजम खान लंबे समय से जेल में बंद हैं और उनके खिलाफ दर्जन भर आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। उनकी पत्नी और बेटे भी मुकदमें में आरोपित हैं और गिरफ्तार भी हो चुके हैं। रामपुर में दर्ज कई आपराधिक मुकदमों में जमानत मिलने पर राज्य सरकार ने निरस्तीकरण की अर्जी दी है। मामले में कोर्ट ने पूर्व मंत्री से जवाब मांगा है, लेकिन अभी उनकी ओर से जवाब नहीं दिया गया है।