हाई कोर्ट के वकील ने रात दिन एक करके 75 जिलों में वोटरों को किया जागरूक

Share this news

पर्दे के पीछे के असली हीरो
मतदाताओं को जगाने 44 दिनों में किया 10 हजार किलोमीटर का सफर
इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता शीतल ने की अनूठी पहल, प्रदेश के सभी जिलों में चलाया अभियान

प्रयागराज। 44 दिन, 75 जिले और 10 हजार किलोमीटर का सफर। विधानसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट के अ‌धिवक्ता शीतल गौड़ का यह प्रयास न सिर्फ अनूठा है बल्कि अपने आप में किसी रिकार्ड से भी कम नहीं है।

शीतल ने प्रदेश भर के अधिवक्ताओं को इस अभियान से जोड़ने का जो संकल्प लिया था उसे विधानसभा चुनाव में मतदान शुरू होने से पहले पूरा करने उनको सड़क मार्ग से हजारों किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ी। इस दौरान उन्होंने सभी जिला न्यायालयों के अलावा रास्ते में पड़नी वाली तमाम तहसीलों में भी सभाएं कर विद्वत समाज से मतदाताओं को जागरूक करने की अपील किया।

शीतल के अभियान की शुरूआत प्रथम चरण पश्चिमी यूपी के आगरा जनपद से हुई। इसके बाद उन्होंने मतदान जिस चरण में रखा गया था उसी के क्रम में यात्रा आगे बढ़ी। हर चरण का मतदान होने से लगभग 10 दिनों पहले उस क्षेत्र में अभियान पूरा कर लिया गया। इस तरह पूर्वी जिलों में पहुंचकर यात्रा समाप्त हुई।

शीतल बताते हैं कि इस दौरान लगभग चार हजार अधिवक्ता उच्च न्यायालय इलाहाबाद/खंडपीठ लखनऊ अभियान सफल बनाने में विशेष सहयोग दिया यात्रा के दौरान दस हजार से अधिवक्ताओं को उन्होंने अभियान में सभाओं के माध्यम से जोड़ा। बताते हैं कि हमारा लक्ष्य था कि शत प्रतिशत मतदाताओं को वोट डालने के लिए जागरूक किया जाए।

अधिवक्ता चूंकि समाज का प्रबुद्ध वर्ग और सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहता है इसलिए अधिवक्ताओं के माध्यम से आम जनता तक संदेश पहुंचाने का प्रयास किया गया।
इस दौरान 44 दिनों में 10,000 किमी0 की यात्रा प्रदेश के 75 जनपदों में की गई।एक दिन की यात्रा की बात करे तो कम से कम 2 अधिकतम 5 जनपदों का कार्यक्रम रहा।

एक ऐसे समाज का जागरण करना और उनका इस अभियान में सद्पयोग करना जिनका न केवल समाज पर प्रभाव है अपितु समाज की आस्था का केंद्र बिंदु भी हैं एक ऐसा समाज जो अंततः तर्क व तथ्य के आधार पर अपनी बात मनवा ही लेता है.

अभियान में न सिर्फ अधिवक्ताओं का बल्कि कई सामाजिक और गैर राजनीति संगठनों का भी सहयोग भी मिला। हमारा लक्ष्य था कि लोगों को जाति, धर्म, सम्प्रदाय की भावना से ऊपर उठकर देशहित में मतदान के लिए प्रेरित करना।

अधिवक्ताओं के सहयोग से इसमें बहुत हद तक सफलता भी मिली। अभियान में इलाहाबाद हाईकोर्ट व लखनऊ खंडपीठ के अधिवक्ताओं, हाईकोर्ट और जिला बार एसोसिएशनों तथा उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित अन्य विद्वान अधिवक्ताओं का भी सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!