प्रयागराज व्यक्ति के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है। नियम-कानून का पालन करना सबके लिए बाध्यकारी है। जाति-धर्म की आड़ में किसी को मनमानी की छूट नहीं मिलनी चाहिए।
उक्त बातें माघ मेला क्षेत्र के खाकचौक स्थित बाला योग सेवा संस्थान के शिविर में साध्वी राधिका वैष्णव ने कही।
विवाद भड़काने वाले भाषण पर लगनी चाहिए
कल्पवासियों के संस्कार व दीक्षा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हिजाब को लेकर छिड़ा विवाद राष्ट्र के खिलाफ बड़ी साजिश है। जैसे सीएए को लेकर हंगामा किया गया था, ठीक उसी तर्ज पर हिजाब का विवाद गर्माया जा रहा है। नेता विवाद को भड़काने वाला बयान दे रहे हैं, जिस पर रोक लगनी चाहिए।
नियम-कानून का पालन करना सबके लिए बाध्यकारी
साध्वी ने कहा कि हर संस्थान के नियम व कानून होते हैं, उसका पालन करना सबके लिए बाध्यकारी है। जो पालन नहीं करना चाहता वो संस्थान में न जाए।
साध्वी ने कहा कि केंद्र सरकार पूरे मामले में कड़ा कदम उठाकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करे। इसके साथ राधिका ने कल्पवासियों को गृहस्थ जीवन में लौटने के बाद मेला क्षेत्र में मिले संस्कारों व सीख का पालन करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने हमेशा जरूरतमंद लोगों की मदद करने, किसी को कष्ट न देने, गाय की सेवा, नदियों का संरक्षण करने, सदैव सत्य बोलने की सीख दी। (भाषा इनपुट से)