सभी राजनीतिक दलों द्वारा अपने घोषणा पत्र में मुफ्त वादों को अपने पार्टी फंड से किया जाए पूरा! व्यापारियों ने बांधी मुट्ठी की पुरजोर मांग

Share this news

27 फरवरी मतदान दिवस पर घोषित बंदी के एवज में अगली बंदी दिवस पर नियमानुसार मिले विशेष छूट- अनूप बर्मा

प्रयागराज जिला महानगर उद्योग व्यापार मंडल की आवश्यक एवं महत्वपूर्ण बैठक मुख्यालय जॉनसनगंज पर जिला वरिष्ठ महामंत्री अनूप वर्मा की अध्यक्षता में एवं नगर वरिष्ठ महामंत्री निखिल पांडेय के संचालन में संपन्न हुआ।

जिसमें विभिन्न मुद्दों के साथ 27 फरवरी को जनपद प्रयागराज में मतदान दिवस को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाने पर जोर दिया गया और उसमें नागरिकों एवं व्यापारियों को बढ़-चढ़कर मतदान प्रतिशत में भारी इजाफा करते हुए मतदान करने की अपील की।

मुख्य वक्ता के रूप में महानगर अध्यक्ष एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष राजीव कृष्ण श्रीवास्तव बंटी भैया ने आगे अपने वक्तव्य में व्यापारियों को सचेत करते हुए कहा कि व्यापारियों की हित में कार्य करने वाले राजनीतिक दल एवं व्यापारियों के हित में हमेशा सक्रिय प्रत्याशी के पक्ष में ही मतदान करें और लोकतंत्र के इस महापर्व को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाए।

उन्होंने अपने वक्तव्य में जोर देते हुए कहा की जो व्यापारी हित की बात करेगा वही देश और प्रदेश में राज करेगा नोट हमारा वोट हमारा राज तुम्हारा के दिन अब दूर हो चुके है लगभग प्रति माह एक लाख 80 हजार करोड़ का जीएसटी देने वाला यह व्यापारी वर्ग अब अपने आप को असहाय रूप में नहीं देख सकता

उन्होंने समस्त राजनैतिक दलों से अपील की जो राजनीतिक दल फ्री में बिजली,पानी,अनाज,स्कूटी, लैपटॉप,मोबाइल फोन,डीजल, पेट्रोल,आदि देने की घोषणा कर रहे हैं उनको हम व्यापारियों द्वारा दिए गए जीएसटी एवं आयकर सहित विभिन्न मदों में दिए गए टैक्सों से देने का कोई अधिकार नहीं है ऐसी पार्टियों को यह सारी सुविधाएं जनता में अवश्य दी जानी चाहिए परंतु यह सभी सुविधाएं जनता में पार्टी फंड के द्वारा निर्गत किया जाए ताकि अपनी पार्टी के लिए वह राजनीतिक दल पुन्: मतदाताओं से उसी आधार पर वोट मांग सकें

महानगर अध्यक्ष राजीव कृष्ण श्रीवास्तव जिला वरिष्ठ महामंत्री अनूप वर्मा महानगर वरिष्ठ महामंत्री निखिल पांडेय ने जिला प्रशासन से मांग की जनपद के जिन बाजारों में रविवार को बाजार खुलती है किंतु मतदान तिथि 27 फरवरी रविवार को बाजार बंद रहने का आदेश शासन और प्रशासन स्तर पर निर्गत है उसके बाद उसके एवज में अगली बंदी के दिन बाजार खोलने का आदेश निर्गत कर बंदी की भरपाई नियमानुसार व्यापारियों के हित में आवश्यक है.

जैसे शहर की मुख्य बाजार कटरा एवं कोठा परचा,सुलेम सराय,मुंडेरा,बेगम बाजार,नैनी,फाफामऊ, एवं जनपद के सहसों, झूसी,हनुमानगंज,हंडिया, जारी, नारीबारी, लालगोपाल गंज, मेजा सिरसा कोराव जारी संकरगड़ सहित जिन बाजारों की बंदी रविवार को नहीं पड़ती है उनबाजारों को अगली बंदी के दिन खोलने का आदेश अति शीघ्र निर्गत करें ताकि उन क्षेत्रों का व्यापारी और छोटा बड़ा दुकानदार मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले और लोकतंत्र का महापर्व सफल हो।

उक्त आदेश लगातार चल रहे शादी विवाह लगन एवं महाशिवरात्रि, होली जैसे महत्वपूर्ण अवसरों पर बाजारों और व्यापारियों की भूमिका को ध्यान में रखकर भी अत्यधिक जरूरी है। जिसका प्रयागराज जिला महानगर उद्योग व्यापार मंडल पुरजोर मांग करता है इस संबंध में जिलाधिकारी,अपर जिलाधिकारी को इस संबंध में मांग पत्र सौंपा जा रहा है।

इस बैठक में मुख्य रूप से मुख्य रूप से महानगर प्रभारी तरुण सिंह,युवा नगर अध्यक्ष गौरव करवरिया, शिव विशाल गुप्ता, राजेश केसरवानी महानगर कोषाध्यक्ष ,अस्मत कमाल , उज्जवल टंडन,शुभम शर्मा,सत्य कुमार त्रिपाठी बब्बू प्रधान,विजय सुहाला,मनीष केसरवानी,राजेश कसेरा,मुसाब खान,बृजेश चौरसिया,ओम प्रकाश गुप्ता जिला अध्यक्ष गंगा पार, राजेंद्र अग्रवाल मुनीमजी ज़िला महामंत्री गंगा पार,विक्की जौहरी,चंदन सोनी,बच्चा यादव, हाजी मोहम्मद कयूम महानगर उपाध्यक्ष,राजीव दीक्षित, सुनिल जायसवाल, अवनीश शुक्ला,अरशद बालू, प्रशांत शर्मा,मनोज यादव,शेष मणि त्रिपाठीजमुना पार ,संदीप जयसवाल, अरविंद केसरवानी,सुमित बागी, सुभाष सोनी महानगर मंत्री गण, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!