ज़मीन हथियाने और लम्बी रक़म वसूलने के लिए हिस्ट्री शीटर भाइयों ने रची साजिश ,पुलिस ने पीड़ित की मदद का दिया आश्वासन।

Share this news

ज़मीन हथियाने और लम्बी रक़म वसूलने के लिए हिस्ट्री शीटर भाइयों ने रची साजिश ,पुलिस ने पीड़ित की मदद का दिया आश्वासन।

प्रयागराज के पुरामुफ्ती के शेखपुर इब्राहिम पुर के एक शख्स से कुछ अराजक तत्व धन उगाही और उसकी जमीन हड़पने की लगातार कोशिस कर रहे है पीड़ित ने अपने ऊपर जानलेवा हमले की आशंका को देखते हुए DCP सिटी को लिखित शिकायत दी है जिस पर अब पुलिस जांच करके आरोपी भु माफियाओ पर कार्यवाही करेगी।

दरसल मामला एक ज़मीन से जुड़ा है जिसको पुरामुफ्ती के शेखपुर निवासी मोहम्मद अख्तर ने खरीदी थी अख्तर ने पौने दो बीघा पहले उसके बाद उनके परिचित ने 1 बीघा ज़मीन खरीदा था इसी ज़मीन को खरीदने के बाद मोहम्मद अख्तर की मुसीबत शुरू हो गई कौशाम्बी के दो हिस्ट्रीशीटर भाइयों ने पहले अख्तर पर जानलेवा हमला किया और उसका हाथ तोड़ दिया था जिसका मुकदमा भी दर्ज हुआ था और एक आरोपी को पुलिस ने जेल भेजा था जेल से छूटने के बाद इन्ही हिस्ट्रीशीटर भाईयो ने गाँव के ही एक राम दुलारे और उसके परिवार को आगे करके ये फैलाना शुरू कर दिया की ये ज़मीन उसकी पुस्तैनी है और एक मृत्यु प्रमाण पत्र न्यायालय में लगा कर सिविल वाद दाखिल कर दिया हालांकि जांच के बाद ये साफ हुआ की मृत्यु प्रमाण पत्र फ़र्ज़ी है इसी आधार पर कोर्ट ने सिविल वाद भी खारिज कर दिया.

कोर्ट से जब वाद खारिज हो गया तो हिस्ट्रीशीटर भाइयों ने राम दुलारे और उसके परिवार को अफसरों के यहां प्रोटेस्ट कराया ताकि ज़मीन का मामले की जांच शुरू हो जाये और फिर समझौते के बहाने पीड़ित से लम्बी रक़म ऐंठी जाए हालांकि इन लोगो का ये प्लान काम नही कर सका दरअसल पीड़ित ने जब इस मामले की शिकायत पुलिस के अफसरों से की तो पूरे मामले की राजस्व विभाग ने जांच की और पीड़ित द्वारा ज़मीन की खरीद फरोख्त का कागज़ात संही पाया गया।

इस मामले में कुछ लोगो ने पीड़ित मोहम्मद अख्तर को धमकी देना शुरू कर दिया और मुकदमे में फंसाने की साजिश की बात पीड़ित को किसी के द्वारा पता चली, जिससे दहशत में आये पीड़ित मोहम्मद अख्तर ने आज प्रयागराज के DCP सिटी से मुलाकात की और जन सुनवाई में उनको पूरा मामला बता कर न्याय की गुहार लगाई, पीड़ित की शिकायत पर DCP ने पुरामुफ्ती थाने की पुलिस को जांच करके कार्यवाही करने का आदेश दिया।,पीड़ित मोहम्मद अख्तर का कहना है की कौशाम्बी के हिस्ट्रीशीटर भाई गौ तस्करी के धंधों में लिप्त है इनका अपराधियो के साथ भी उठना बैठना है और कई बार उसकी रेकीं भी की जा चुकी है जिससे लगातार खतरा बना रहता है।

Translate »
error: Content is protected !!