HME&WS की राष्ट्रीय व प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिंग हुई सम्पन्न,कार्यकारिणी में किये गए अहम फेरबदल,जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय तंज़ीम के हित में लिए गए।
पिछले दिनो कई पदाधिकारी, जो कि संगठन व उच्च पदाधिकारियों के विरुद्ध षड्यंत्र रच रहे थे, उनको राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब मोइनुद्दी हाशमी और यूपी अध्यक्ष जनाब ज़रयाब जहांगीर मसूदी आदेश के बाद तंजीम से बर्खास्त कर दिया गया था।
अब उन रिक्त पदों के स्थान पर नये पदाधिकारी मनोनीत किये गये हैं, तथा कुछ पदाधिकारियों के पदों में फेर बदल भी किया गया है और संगठन की अगली रणनीति भी तय की गई।
यह सभी निर्णय सर्व सम्मति से पारित किये गये हैं ।
१ – जनाब महबूब हुसैन हाशमी साहब को उ०प्र० संरक्षक के स्थान से पदोन्नत कर राष्ट्रीय संरक्षक मनोनीत किया गया है
२- इक़बाल हाशमी के स्थान पर जनाब एड० मौ० अय्यूब साहब प्रदेश महासचिव से पदोन्नत कर राष्ट्रीय महासचिव व राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोनीत किया गया है
३- जनाब सिराज हाशमी साहब को उ०प्र०प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया है
4- अय्यूब मसूदी साहब को राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत किया गया है
5- तालिब अली हाशमी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है
6- जनाब मोहम्मद जलील हाशमी को राष्ट्रीय संयुक्त सचिव मनोनीत किया गया है
7- जनाब शमशाद आलम लारी को राष्ट्रीय कोषा अध्यक्ष मनोनीत किया गया है
8- जनाब मोहम्मद अनीश हाशमी को राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया है
9-जनाब मुजतबा हाशमी को सदस्य रा. प्र. का.मनोनीत किया गया है
10- जनाब जब्बार मसूदी को सदस्य रा. प्र. का. मनोनीत किया गया है।