मैं देश के लिए खेल कर मेडल ला रहीं हूँ लेकिन खुद के शहर में मुझे नही मिल रहा इंसाफ–खुशबू निषाद

Share this news

प्रयागराज : खुशबू निषाद जो की एक इंटरनेशनल फाइटर है एक प्रेस वार्ता में मीडिया से बात करते हुए कहा की मैंने कई बार गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल भी प्राप्त किया है लेकिन आज स्थिति यह है कि आज मेरे ऊपर भू माफियाओं द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है क्योंकि मैंने अपने पिता को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठाई तो मेरे ही साथ बदसलूकी की जा रही है.

पिछले दिनों उनके ही घर में घर के अंदर घुसकर दबंगों ने मेरे और मेरी बहन और माँ के साथ अभद्रता की है इस मामले में मैंने करेली थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई है पुलिस ने सीसीटीवी के माध्यम से पांच लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया है जबकि तीन लोग अज्ञात हैं ।

हद तो तब हो गई जब घर में घुसकर तोड़फोड़ के साथ हत्या की धमकी भी दी गई CCTV कैमरा तोड़ दिया गया और मारपीट की। किराएदार को भी धमकाया गया कि कमरे छोड़कर चले जाओ वरना हत्या कर दी जाएगी.

फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी दी।मेरे पिता नंदलाल निषाद नंदा जो की लगातार दो बार करेला बाग से पार्षद रहे हैं और हमेशा क्षेत्र वासियों का प्यार उनको मिलता रहा है लेकिन इन लोगों ने मेरे पिताजी को झूठे मुकदमों में फंसा दिया रंगदारी का आरोप लगाया और रसूक के बल पर मुकदमा भी दर्ज कराया अब और तो और मेरे पिता का अतीक से सम्बंध जोड़ने की कोशिश की जा रही जो की सरा सर गलत है ।

खुशबू के मुताबिक वो बॉक्सिंग में देश के लिये मेडल ला रही और उसके खुद के शहर में इंसाफ नही मिल रहा।

Translate »
error: Content is protected !!