इंसानियत को बचाना है तो रक्त दान ज़रूरी- अकबर अहंमद।

Share this news

प्रयागराज: ईद मिलाद उन नबी के मौके पर आज प्रयागराज के आटाला पेट्रोल पंप के पास रक्त दान शिविर लगाया गया.

केयर फ़ॉर लाइफ और प्राइम रोज शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित इस रक्त दान कैम्प में लोगो ने अपने खून का दान दिया, इस मौके पर संस्था से से जुड़े फाउंडर मेम्बर्स अकबर अहंमद मोहमद राईस फरहान नूर आलम,ने रक्त दान किया और लोगो रक्त दान के प्रति जागरूक किया।

इससे पहले रक्त दान शिविर का इनॉगरेशन सहायक नगर आयुक्त गौरव रंजन ने किया इस मौके पर उन्होंने संस्था के इस प्रयास की जमकर सराहना की और लोगो को बताया कि कैसे एक इंसान अपना खून देकर कैसे दूसरे की ज़िंदगी बचा सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!