दरोगा जी पकड़ेंगे बमबाज़ तो बनानी पड़ेगी वीडियो , कोर्ट में यही वीडियो आरोपी के गले की बनेगा फ़ास ,नही होगी आसानी से बेल

Share this news

दरोगा जी पकड़ेंगे बमबाज़ तो बनानी पड़ेगी वीडियो , कोर्ट में यही वीडियो आरोपी के गले की बनेगा फ़ास ,नही होगी आसानी से बेल

प्रयागराज कमिशरेट के थानों को जल्द मिलेगा नया गैजेड,I.O.के पास होगा टैबलेट

प्रयागराज पुलिस को जल्द ही बदले गए कानून के तहत कई नए तानिकी सामान मिलेंगे जिससे इलेक्ट्रॉनिक एविडेन्स को संरक्षित किया जा सके । इन तकनीकी सामानों को हर थानों में दिया जाएगा ,प्रयागराज पुलिस को इन सामानों को खरीदने का बजट भी मिल चुका है और जल्द ही पुलिस अपनी जांच इसी तकनीकी माध्यमो से करके ऐविडेंस संरक्षित करेगी ताकि समय अनुसार इन ऐविडेंस का इस्तेमाल किया जा सके।

भारत मे 3 नए कानून के बदले स्वरूपो पर पुलिस ने काम करना शुरू कर दिया है 3 नए कानून में जनता की सहूलियतों का पूरा ध्यान रखा गया है पीड़ित को इंसाफ मिल सके और आरोपियों को सज़ा मिल सके इसके लिए अब कोर्ट में इलेक्ट्रॉनिक ऐविडेंस भी मान्य होंगे ,अब पुलिस किसी अपराधी को असलहा या फिर अन्य गैर कानूनी चीजों के साथ पकड़ती है तो उसका वीडियो भी पुलिस बनवाएगी ताकि कोर्ट में अभियुक्त की करतूत साबित हो सके 3 नए कानून लागू होने के बाद प्रयागराज में इसके प्रारूप पर काम भी शुरू हो चुका है प्रयागराज के हर थानों को जल्द ही हार्ड डिस्क,पेन ड्राइव, फॉरेंसिक किट,ऐंड्रॉयड टेबलेट, और कैमरा मिलेगा।

जिससे ऐविडेंस बेज़्ड पुलिसिंग हो सकेगी। यानि किसी अपराधी को पुलिस असलहों या फिर अन्य अवैध सामग्री के साथ पकड़ेगी तो पुलिस उसका वीडियो भी बनाएगी और इस वीडियो को साक्ष्य के रूप में कोर्ट में पेश करेगी जिससे कोर्ट से उसको दंड मिल सकेगा , अक्सर देखा गया है की साक्ष्य के अभाव में आरोपी कानून के शिकंजे से बच जाता था लेकिन नए कानून में इलेक्ट्रॉनिक ऐविडेंस को शामिल करने से ऐसा संभव नही है।

प्रयागराज में कुल 42 थाने है और प्रत्येक थानों में जल्द ही हार्ड डिस्क पेन ड्राइव,टैबलेट,फॉरेंसिक किट कैमरा मिलने जा रहा है सरकार से इसका बजट पास हो भी हो चुका है और पैसा भी आ चुका है इसमें
थानों के लिए 45 अच्छी और ब्रांडेड हार्ड डिस्क खरीदा जाएगा जिसकी कीमत 2 लाख 25 हज़ार रुपये है जबकि 450 पेन ड्राइव खरीदी जानी है जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपये है इसी तरह 45 फॉरेंसिक किट व अन्य सामान खरीदने में 14 लाख रुपये खर्च होंगे,इसी तरह कई अन्य गैजेड खरीदे जाने है।

इन गैजेडो से लैश होने के बाद प्रयागराज कमिशनरेट पुलिस स्मार्ट बन जाएगी और अभियुक्त के खिलाफ कोर्ट में केस की अच्छे से पैरवी कर सकेगी जिससे बेगुनाओ को बचा कर अपराधियो को सज़ा दिलाने में पुलिस कामयाब होगी इसके अलावा 3 नए कानून (BNS,BNSS ,BSA) में खास बात ये है की जिस केस की विवेचना चल रही है उसकी प्रगति रिपोर्ट विवेचना अधिकारी ऐप पर लोड करेगा ताकि पीड़ित अपने केस की विवेचना मोबाइल फोन पर ही देख सकेगा इससे उसको थाने जाने की भी ज़रूरत नही पड़ेगी इसके अलावा कई ऐसी सहूलियत है जो जनता को इस कानून के तहत मिलेगी.

ACP पुष्कर वर्मा बताते है की प्रयागराज कमिशनरेट में नए कानून के तहत इस्तेमाल होने वाली सभी चीजों को जल्द ही थाने पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा और पुलिस कर्मियों को इसके लिए विशेष ट्रेनिंग भी दी जाएगी

Translate »
error: Content is protected !!