बकरीद पर शांति भंग की तो खानी पड़ेगी जेल की हवा.

Share this news

बकरीद पर शांति भंग की तो खानी पड़ेगी जेल की हवा ,

बकरीद की नामाज़ के दौरान सुरक्षा के लिए पुलिस रहेगी तैनात।

ड्रोन से रखी जायेगी नज़र DCP गंगा नगर के साथ फोर्स ने किया फ्लैग मार्च।

बकरीद का त्योहार कल मनाया जाएगा ईद की नामाज़ सभी मस्जिदों में अलग अलग समय पर होगी ,बकरीद का पर्व शांति और सौहार्द्य से मनाया जाए ,इसके लिए सुरक्षा के लिहाज से प्रयागराज कमिशनरेट पुलिस ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है.

आज गंगा नगर ज़ोन में DCP अभिषेक भारती ने फोर्स के साथ गंगा नगर के ईद गाह और अलग अलग मस्जिदों का दौरा कर सुरक्षा का जायज़ा लिया ,DCP अभिषेक भारती ने फाफामऊ सोरांव नवाब गंज,मऊआइमा , सराय इनायत सहित तमाम इलाको में फोर्स के साथ मार्च किया और पब्लिक को सुरक्षा का एहसास दिला कर उनसे बात चीत की ,इस मौके पर DCP अभिषेक भारती ने गंगा नगर में कई बड़ी मस्जिदों के बाहर ड्रोन से भी निगरानी का निर्देश दिया है और ड्रोन से निगरानी की समीक्षा भी खुद से की DCP ने मस्जिदों के बाहर और लोगो की छतों पर ड्रोन से निगरानी का रिहल्सल किया। इसके अलावा बकरीद की नामाज़ से पहले DCP ने सभी मस्जिदों के पेश इमामो से भी मुलाकात की और सुरक्षा का भरोसा दिया ।

DCP अभिषेक भारती ने बताया की बकरीद से पहले भी गांव और कस्बों में थाना प्रभारी खुद लोगो से सामंजस्य बनाये है ,और सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए भी टीम बनाई गई है अगर किसी ने भी कोई अफवाह फैलाई तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन होगा। अभिषेक भारती के मुताबिक बकरीद की नामाज़ के दौरान सभी बड़ी मस्जिदों के बाहर पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। DCP ने लोगो से अपील की है की हमेशा की तरह इस पर्व को भी भाई चारे और शान्ति से मनाए पुलिस आपके साथ है

Translate »
error: Content is protected !!