आज भारतीय उद्योग व्यापार मंडल तथा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा व्यापारी दिवस पर महानगर अध्यक्ष श्री योगेश गोयल जी की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल प्रयागराज पुलिस विभाग के आईजी श्री के पी सिंह जी को उनके कार्यालय में पहुंच कर सम्मानित किया।
व्यापार मंडल के संरक्षक व व्यापारी कल्याण समिति के अध्यक्ष मुरारी लाल अग्रवाल को स्मृति चिन्ह तथा शाल पहनाकर आई जी साहब द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्री योगेश गोयल जी ने आईजी साहब का व्यापारियों के कल्याण के लिए किए गए कार्यों के लिए बहुत धन्यवाद दिया तथा भविष्य में भी पुलिस विभाग द्वारा व्यापारियों का साथ देने का वचन लिया जिस पर आई जी साहब ने व्यापारी हित के लिए हमेशा सहयोग देने का वचन दिया।
मुरारी लाल अग्रवाल का धन्यवाद दिया कि उन्होंने पुलिस प्रशासन प्रशासन की शांति व्यवस्था बनाए रखने में हमेशा सहयोग किया है साथी सभी व्यापारी बंधुओं का बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।
पुलिस प्रशासन का हर काम में सहयोग किया है जब कभी भी कोई आपदा आती है तो व्यापारी पुलिस प्रशासन के साथ हमेशा साथ में खड़ा रहता है महामंत्री नवीन अग्रवाल में आए हुए सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया । प्रतिनिधिमंडल में कोषाध्यक्ष टीटू गुप्ता संदीप अग्रवाल अभिषेक केशरवानी आयुष गुप्ता पीयूष पांडे राजीव अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।