प्रयागराज का रेलवे कॉलोनी सालो से जुआरियो और सटोरियों का मुख्य अड्डा बना हुआ है सिविल लाइन्स के CPRO ऑफिस के पास रेलवे कॉलोनी में हर दिन ON लाइन सट्टा खिलवाया जा रहा है सट्टा लगाने के लिए तमाम इलाको के अराजकतत्व जमा होते है लेकिन पुलिस कोई संज्ञान नही लेती।
CPRO ऑफिस के बगल वाली रेलवे कालोनी के अंदर मार्शल और करेली का आजी नामक शख्स सट्टा संचालक है उनकी दंबगई का आलम ये है कि जो भी इसके खिलाफ आवाज़ उठाता है उनको ये लोग धमकी देकर चुप करा देते है।
सिविल लाइन्स इंस्पेक्टर और नगर निगम चौकी इंचार्ज से भी रेलवे कॉलोनी में जुआ और सट्टा की शिकायत की गई लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई जिससे इन फड़ संचालकों का मन बढ़ गया।
CPRO आफिस में आने जाने वाले लोगो को भी इन सटोरियों से परेशानी होती है लेकिन उसके बाद भी कार्यवाही नही की जाती।
ट्वीटर पर प्रयागराज पुलिस से भी रेलवे कॉलोनी में सट्टे और जुआरियो के जमावड़े की शिकायत की गई थी लेकिन दो सिपाही मौके पर जांच करने आये और रिपोर्ट में लिख दिया कुछ नही है। इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि सिविल लाइन्स जैसे पॉश इलाके की पुलिस कितना सक्रिय है। रेलवे कालोनी में रहने वाले लोग भी मार्शल और आजी नांमक शख्स से परेशान हो चुके है लेकिन कोई करे तो करे क्या।