आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन में SRN ने मारी बाज़ी UP में मिली नंबर 1 रैकिंग।

Share this news

प्रयागराज: स्वारूप रानी नेहरू हॉस्पिटल SRN ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की रैंकिंग में उत्तर प्रदेश में नम्बर 1 का स्थान हसिल किया 15 जून तक SRN में 1 लाख से ज़्यादा मरीज़ों का इलाज किया गया।

इस मौके पर मेडिकल कालेज के प्रिंसीपल DR SP सिंह ने कहा की टीम वर्क से ये उपलब्धि हासिल हुई है आगे भी मरीज़ों को बेहतर इलाज की सुविधा मिले ये कोशिस रहेगी। गौरतलब है की प्रयागराज के स्वारूप रानी अस्पताल में पूरे मण्डल के मरीज इलाज कराने आते है। प्रति दिन अलग अलग रोगों से ग्रसित हज़ारो मरीज़ों का पंजीकरण होता है और उनका इलाज किया जाता है मरीज़ों की इतनी भीड़ के बावजूद भी मरीज़ों के बेहतर इलाज के लिए सभी सीनियर और जूनियर डॉक्टर टीम भावना से काम करते है जिसके कारण सभी मरीज़ों का बेहतर इलाज संभव हो पाता है।

DR .S.P.सिंह बताते है की UP में SRN ने आयुष्मान डिजिटल मिशन में जो मुकाम हासिल किया है उससे हम सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों का मनोबल बढ़ा है हम और अच्छा करने की कोशिश करते रहेंगे और मरीज़ों को जो भी सरकारी सुविधाएं है उसको मुहैया कराने का पूरा प्रयास करेंगे।

Translate »
error: Content is protected !!