करेली में पटाखे वाली बुलेट और ब्लैक फ़िल्म वाली कारो के खिलाफ पुलिस ने शुरू किया चेकिंग अभियान।

Share this news

करेली में पटाखे वाली बुलेट और ब्लैक फ़िल्म वाली कारो के खिलाफ पुलिस ने शुरू किया चेकिंग अभियान।

प्रयागराज के करेली में इन दिनों पटाखे वाले साईलेन्सर युक्त बाइक से मन बड़ युवक फर्राटा भर रहे है इस शिकायत पर करेली थाने के प्रभारी राजेश मौर्या ने ऐसी पटाखा बाइक और ब्लैक फ़िल्म वाले शीशों वाले वाहनों की चेकिंग के लिए सघन अभियान चलाया.

इस दौरान अस्करी मार्किंट 16 मार्किट और नुरुल्ला रोड पर चेकिंग की गयी ,चेकिंग के दौरान जिन जिन कारो पर ब्लैक फ़िल्म लगी दिखी उस गाड़ी का चालान तो किया ही गया साथ ही इस्पेक्टर ने अपने सामने ब्लैक फ़िल्म भी उतरवाई, चेकिंग में कुछ ऐसी बुलेट भी पकड़ी गई जिसके साईलेन्सर में पटाखे की आवाज़ निकल रही थी.

इस दौरान पकड़े गए लोग पुलिस से बहाने बता कर छोड़ने की गुजारिश करते रहे ,लेकिन पुलिस ने चालान करके सभी को हिदायत देकर छोड़ा।

इस अभियान में SI सचिन वर्मा सहित कई पुलिस कर्मी अलग अलग रूट पर चेकिंग कर रहे थे। करेली थाने के प्रभारी राजेश मौर्या ने बताया की इलाके में मानक के विपरीत जिस भी वाहन में ब्लैक फ़िल्म या फिर बाइक में तेज आवाज वाले साईलेन्सर लगे मिलेंगे उन पर कार्यवाही की जाएगी, क्योंकि ऐसी बाइक से हादसे का खतरा तो होता है इसके अलावा सड़क किनारे चल रहे बुजुर्गों को भी परेशानी होती है

Translate »
error: Content is protected !!