पुरामुफ्ती के हटवा में दबंगो का तांडव घर पर किया हमला ,फायरिंग का भी आरोप

Share this news

प्रयागराज के पुरामुफ्ती के हटवा गाँव मे एक परिवार दबंगो की दहशत से दहला हुआ है पिछले दिनों गाँव के ही दबंगो ने इस परिवार के घर पर फायरिंग की थी जिसकी लिखित शिकायत पुरामुफ्ती थाने में की गई लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई जिससे पीड़ित परिवार को फिर से हमले की आशंका हैं

पुरामुफ्ती के हटवा गाँव निवासी हुस्ने अहमद का इलाके के ही अबु सईद,इब्बन,इब्राहीम,आबिद ,से पुराना विवाद है पीड़ित के मुताबिक ये सभी लोग और इलाके के कुछ अज्ञात लोग तमंचा लाठी डंडे लेकर उनके घर पर हमला कर दिए इस दौरान इन लोगो ने कई राउंड फायरिंग भी की। उस वक्त इन लोगो ने घर मे मौजूद सभी लोगो को बुरी तरह पीटा और धमकी देते हुए चले गए, बदमाशो के इस हमले के बाद पीड़ित हुस्ने अहमद और उनके परिवार ने 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी पुलिस को जाच के दौरान कारतूस के खोके भी मौके से मिले थे.

पीड़ित परिवार ने सभी हमलावरों के खिलाफ पुरामुफ्ती थाने में लिखित शिकायत दी है लेकिन मुकदमा दर्ज नही हुआ, पीड़ित परिवार अब इस दहशत में है कि कही ये लोग फिर से उनके घर पर हमला न कर दे,पीड़ितों के मुताबिक सभी हमलावर पेशे से अपराधी है और इनके संपर्क में बड़े बड़े माफिया भी है।

उधर पुरामुफ्ती थाने के इंचार्ज का कहना है कि मामला पुरानी रंजिश का है जाँच की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!