प्रयागराज: करेली के वसियाबाद में सीलिंग की ज़ामीन पर मकान बनाने के मामले में आज पीडीए के लेखपाल की टीम और तहसील कि लेखपालों की टीम ने सम्बंधित इलाके का दौरा कर सीलिंग की ज़मीन पर डिजिटल नाप जोक की ।
इससे पहले भी पीडीए ने मकान मालिकों को नोटिस जारी करके अवैध निर्माण ध्वस्त करने का निर्देश दिया था लेकिन मामला टल गया था ।
अब पीडीए के अफसरों ने मामले का संज्ञान लिया और सीलिंग की ज़मीन को खोजना शुरू किया।
आरोप है कि 50 साल पहले सीलिंग की ज़मीन पर भु माफियाओ ने अवैध प्लाटिंग करके लोगो को ज़मीन बेची थी अब उस पर बड़े बड़े मकान बन गए।