बाहुबली नेता और फूल पुर के पूर्व सांसद अतीक़ अहंमद के ससुराली घर पर देर रात पुलिस ने अतीक़ के बेटे अली की तलाश में दबिश दी , इस दौरान करेली थाने की पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच की टीम ने भी अतीक़ अहंमद के ससुराल के एक एक जगहों की तलाशी ली और हर बेड रूम को चेक किया।
देर रात अचानक पुलिस की रेड से पूरे घर मे हड़कम्प मच गया पुलिस ने कुछ कमरों का ताला तोड़ कर तलाशी ली हालांकि अली नही मिला। इस दौरान अतीक़ अहंमद की पत्नी घर मे मौजूद थी रेड से उनकी तबियत भी खराब हो गई । उनको सांस सम्बंधित बीमारी पहले से थी और रात में पुलिस के रवैये से उनकी तबियत और बिगड़ गई
अतीक़ अहंमद की पत्नी शाईस्ता परवीन का आरोप है कि पुलिस बिना वारेंट के घर मे घुस आई और घर का ताला भी तोड़ दिया, और घर की महिलाओं के साथ भी अभद्रता की। पुलिस घर के बेड रूम तक भी चली गयी जबकि आधी रात में सभी गहरी नींद में थे।
शाईस्ता परवीन ने पुलिस के बड़े अफसरों से भी इस मामले की शिकायत की है। कि उन्हें और परिवार के अन्य लोगो को अली की तलाश के नाम पर परेशान और किया जा रहा है।
शाईस्ता का आरोप है कि रेड में जो भी पुरुष पुलिस कर्मी थे सभी के मुह से शराब की बदबू भी आ रही थी और उनके हाव भाव देख कर लग रहा था की इन पुलिस कर्मियों को सिर्फ परेशान करने के मकसद से भेजा गया था।