कुम्भ के नाम पर पूरे शहर की सड़क पर गड्ढा खोद दिया गया ,जाम से बेहाल हुई जनता

Share this news

कुम्भ के नाम पर पूरे शहर की सड़क पर गड्ढा खोद दिया गया ,जाम से बेहाल हुई जनता

जल निगम और PWD के खोदे गए गड्ढों से रोज़ होता है हादसा ,जाम की मुसीबत अलग।

प्रयगराज में कुंभ मेला 2025 को लेकर जो निर्माण कार्य 1 साल पहले होने चाहिए वो निर्माण कार्य अब जब कुम्भ मेला नज़दीक है तब शुरू किया है इससे पूरे शहर के लोग बुरी तरह परेशान है और रोज़ उनका घर से निकलना दूभर हो गया है प्रयागराज शहर का ऐसा कोई भी इलाका नही है जिसे जल निगम या फिर लोकनिर्माण विभाग ने गड्ढा न खोदा हो हर तरफ सड़क के किनारे आपको गड्ढा खुदा हुआ मिल जाएगा जिससे प्रति दिन हादसे हो रहे है और पूरे वातावरण में धूल ही धूल उड़ रही है जिससे लोगो की सांस की बीमारियां हो रही है सम्बंधित विभागों की लेट लतीफी के कारण आम आदमी सफर कर रहा है ।

सड़को पर खुदाई होने से पूरी ट्रैफिक व्यवस्था भी चरमरा गई है प्रयागराज के बहराना परेड ,राम बाग कीट गंज चौक सिविल लाइन्स अशोक नगर मीरा पुर नुरुल्ला रोड फाफामऊ बेली रोड़ झूसी चुंगी ,नैनी पुल पर पूरे दिन जाम लग रहा है घण्टो से जाम में फंसे लोग तपती दोपहरी में बिलबिला रहे है, दरसल एक तो वैसे भी सड़के छोटी है ऊपर से सीवर लाइन और सड़क निर्माण के लिए PWD और जल निगम ने गड्ढे खोद खोद कर छोड़ रखे है, जिससे गड्ढों के किनारे पुलिस ने बैरिकेट किया है ताकि कोई हादसा न हो ,लेकिन यही गड्ढे से अब पूरा शहर परेशान है किसी को अगर संगम जाना है तो उसे आधा दिन लग जायेगा क्योंकि इन सड़कों पर गाड़िया चलती नही बल्कि रेंगती है यही हाल हर सड़क है। आज भी आधे से ज़्यादा शहर में भीषण जाम लगा रहा पुलिस पूरा दिन जाम खुलवाने में व्यस्त रही ।

कुम्भ मेला 2025 के लिए सरकार ने सौन्दर्यकरण और सड़क चौड़ीकरण के लिए काफी पहले ही बजट पास कर दिया था लेकिन सम्बंधित विभागों ने निर्माण का संज्ञान तब लिया जब कुम्भ मेले में महज़ कुछ महीने बचे है अगर ये कार्य पिछले साल हो जाते तो आम नागरिको को रोज़ रोज़ की परेशानी न होति। पब्लिक हर दिन प्रशाशन को कोस रही है।

Translate »
error: Content is protected !!