उत्तर प्रदेश के बरेली और वाराणसी में मुहर्रम के मौके पर दो पक्षों के भिड़ंत हो गई. बरेली के भोजीपुरा के मझौआ गांव में मुहर्रम जुलूस निकलने के दौरान डीजे बजाने को लेकर पथराव शुरू हो गया. वहीं वाराणसी के करधना गांव में ताजिया लेकर जाने के दौरान दो पक्षों में ईंट-पत्थर और लाठी डंडे चल गए.
इस पथराव में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिसमें कई महिलाएं और बच्चियां भी शामिल हैं. पथराव की सूचना पर पुलिस के कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है की पुलिस के सामने ही ताजियेदारों ने उनसे मारपीट की.
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद हालात पर काबू पाया जा सका. पुलिस हंगामा और पथराव करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का दावा कर रही है.
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. क्षेत्र में बिगड़े हालात को देखते हुए भारी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई है.
दरअसल भोजीपुरा थाना क्षेत्र के मझौआ गंगापुर गांव में मंगलवार सुबह मुहर्रम का जुलूस निकाला जा रहा था, जिसमें डीजे भी लगाया गया था. डीजे लगाने का दूसरे समुदाय ने यह कहते हुए विरोध किया की पहली बार ऐसा क्यों किया जा रहा है, जबकि मातम के जूलूस में पहले ऐसा नहीं होता था.
गांव के लोगों ने बताया कि मुहर्रम के जुलूस में कभी भी डीजे नहीं बजता था. नई परंपरा बताकर हम लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि ऐसे तो बुलडोजर और रंग भी पहले कांवड़ों में नहीं होता था.
यही बहस होते-होते मामला मारपीट, गाली गलौच से लेकर पथराव तक पहुंच गया. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घरों पर पथराव शुरू कर दिया. लोगों ने घरों में छुप कर जान बचाई. साथ ही ताजियेदारों ने लोगों की दुकान पर भी पथराव किया जिसके बाद दुकानें बंद कर दी गई.
हुड़दंगियों का इतने से भी मन नहीं भरा और उन्होंने दुकान और घरों के दरवाजे तोड़ने की कोशिश की, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक पक्ष की महिलाएं डंडे और पत्थर बरसा रही है और शटर तोड़ने की कोशिश हो रही है.
लोगों का आरोप है की मौके पर फोर्स के साथ इंस्पेक्टर भोजीपुरा मृदुलकांत शुक्ला मौजूद थे लेकिन वह मूकदर्शक बने खड़े रहे. एसपी (क्राइम) मुकेश प्रताप सिंह कई थानों की फोर्स लेकर पहुंचे, तब डीजे हटवाकर मामले को शांत करा दिया गया.
पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत कर स्थिति को समान्य बनाया जिसके बाद जुलूस को फिर से निकाला गया. तनावपूर्ण शांति को देखते हुए मझौआ गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पुलिस के साथ-साथ आरएएफ और पीएसी की तैनाती की गई है.
वहीं घटना को लेकर जिला अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि किसी भी तरह की नई परंपरा शुरू नहीं करने दी जाएगी. अगर कोई नया कुछ करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
वाराणसी में भी बवाल
वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के करधना गांव में ताजिया लेकर जाने के दौरान दो पक्षों में भिड़ंत हो गई, जिसके बाद ईंट, पत्थर और लाठी-डंडे चलने लगे. मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ.
दरअसल बताया जाता है कि ताजिया ले जाते वक्त रास्ते में पड़े जामुन के पेड़ की डाल को मुस्लिम पक्ष के लोग खुद ही काटने लगे, जबकि हिंदू पक्ष ने पेड़ की डाल खुद काटनी चाही. इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया, जिसके बाद हाथापाई होने लगी.
मौके पर पहुंचे वाराणसी एसपी (ग्रामीण) सूर्यकांत त्रिपाठी ने बताया कि ताजिया लेकर लोग मिर्जामुराद के करधना तक आए थे, जहां पेड़ की डाल काटने को लेकर हिंदू और मुस्लिम पक्ष में विवाद हुआ और फिर पत्थर और लाठी-डंडे चलने लगे. इस दौरान कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं, जिनका इलाज चल रहा है.