आज भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के एक प्रतिनिधिमण्डल ने प्रयागराज कमिश्नर श्री विजय विश्वास पंत से मुलाक़ात करी। इस मुलाक़ात के दौरान महानगर अध्यक्ष श्री योगेश गोयल ने विभिन्न बिंदुओं पर कमिश्नर साहब से चर्चा करी:
- श्री गोयल ने कहा की शास्त्री ब्रिज में क्योंकि स्थाई लाइट्स बदली जा रही है और ब्रिज पर अंधेरा है अर्थात वहां अस्थाई लाइट की व्यवस्था होना चाहिए क्योंकि काँवरिया उसी से इस समय गुजर रहे होते हैँ और रात में वहां बिलकुल अंधेरा होता है।
- बहराना स्थित चुंगी ओवरब्रिज के निचे से बस एवं ट्रकों का झूसी की तरफ जाना प्रतिबंधित होना चाहिए। क्योंकि वहां पर अभी एक नया ओवरब्रिज का निर्माण चल रहा है अतः वहां ट्रैफिक एक तरफ ही चल रहा है और ऐसे में बस एवं ट्रक के उस मार्ग पर जाने से यात्रियों को बहुत दिक्कत हो रही है।
- जो सड़कें काफ़ी चौड़ी है वहां पर सड़कों का चौड़ीकारण नही होना चाहिए अपितु वह पर सड़क के किनारे खड़ंजा बिछाकर वहा का सुंदरीकरण होना चाहिए।
- जीरो रोज बस अड्डा पूरी तरह नैनी शिफ्ट होना चाहिए जिससे की लोगो को जाम की समस्या से आराम मिल सके।
- ई रिक्शा वालों का रुट अभी तक लागु नहीं हुए है जो की लागु होना चाहिए
- लोकनाथ से भारतीय भवन की तरफ सड़कें ऊँची हो गई है और घर निचे हो गये जिसकी वजह से मकान में निचे पानी भर जा रहा है। अतः प्रशासन को इसका संज्ञान लेना चाहिए।
संगठन के इन सभी बिंदुओं पर मण्डल आयुक्त ने अपने सहायक को निर्देश दिया की विभिन्न विभागों को निर्देशित किया जाए और समस्या का समाधान जल्द निपटाए।
प्रतिनिधिमण्डल में वरिष्ठ महामंत्री नवीन अग्रवाल महामंत्री पियूष पांडे विकास वैश्य राजीव अग्रवाल रजनीश राजपूत नविन सिंह आयुष गुप्ता ओकासा कमाल आदि उपस्थित रहे