भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज महानगर अध्यक्ष श्री योगेश गोयल की अध्यक्षता में मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज से मुलाकात करी। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। श्री गोयल ने कहा की प्रयागराज से अहमदाबाद के बीच अभी मात्र एक साप्ताहिक ट्रेन चल रही है जबकि यहां से काफी संख्या में कारोबारी एवं विद्यार्थी अहमदाबाद जाते हैं अतः इस ट्रेन का संचालन सप्ताह में काम से कम तीन बार होना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा की प्रयागराज जंक्शन पर 24 महत्वपूर्ण ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं है और साथ ही अगले वर्ष यहां महाकुंभ मेला लगने जा रहा है अतः इन ट्रेनों का भी यहां पर स्टॉपेज होना चाहिए। संगठन ने प्रयागराज से गोरखपुर के लिए चल रही वंदे भारत ट्रेन की समय सारणी में बदलाव हेतु भी निवेदन किया।
श्री गोयल ने कहा कि यह ट्रेन दोपहर 3:15 की जगह यदि सुबह प्रयागराज से प्रस्थान करें तो लखनऊ अयोध्या एवं गोरखपुर जाने वाले यात्रियों को बहुत सुविधा होगी। प्रयागराज से मुंबई जाने वाली दुरंतो एक्सप्रेस को भी 2 दिन की जगह सातों दिन चलाई जाने पर चर्चा हुई। साथ ही प्रयागराज से बेंगलुरु के लिए पुणे होकर जाने वाली सीधी ट्रेन चालू करने के विषय पर भी चर्चा हुआ। संगठन ने कहा कि अभी जो ट्रेन बेंगलुरु जाती हैं उनमें से कोई भी ट्रेन प्रयागराज से शुरू नहीं होती है अपितु सब पीछे के स्टेशनों से आती हैं जिसकी वजह से प्रयागराज के मुसाफिरों को रिजर्वेशन की बात उपलब्धता नहीं हो पाती है।
बैठक के दौरान संगठन के वरिष्ठ महामंत्री श्री नवीन अग्रवाल ने अब प्रयागराज संगम से चल रही गंगा गोमती एक्सप्रेस का संचालन पहले की तरह पुन: प्रयागराज जंक्शन से चालू करने का निवेदन भी किया जिससे प्रयागराज संगम स्टेशन दूर होने की वजह से यात्रियों को हो रही असुविधा का निवारण हो सके।
बैठक में संगठन के वरिष्ठ महामंत्री श्री नवीन अग्रवाल, श्री टीटू गुप्ता, श्री अभिषेक केशरवानी, श्री संकेत अग्रवाल, श्री अभिषेक सुल्तानिया, श्री पीयूष पांडे, श्री संदीप करवरिया, नवीन पांडे (मेजर), विकास वैश्य, नवीन शेखर सिंह, रजनीश राजपूत आदि उपस्थित रहे