यूपी का प्रतिनिधित्व करते हुए वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल सम्मिट में सम्मिलित हुए औद्योगिक विकास मंत्री नन्दी

Share this news

यूपी का प्रतिनिधित्व करते हुए वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल सम्मिट में सम्मिलित हुए औद्योगिक विकास मंत्री नन्दी

यूपी में करीब 38 हजार करोड़ के निवेश का एमओयू करने वाली कम्पनी के अधिकारियों के साथ की बैठक

अरविंद मिल्स ने वाराणसी – प्रयागराज राजमार्ग पर विश्व स्तरीय कपड़ा फैक्ट्री स्थापित करने की संभावनाओं पर की चर्चा

देश का ग्रोथ इंजन बन चुके उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए किया आमंत्रित

गुजरात के प्रमुख निवेशकों एवं उद्यमियों से की मुलाकात

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं विश्व के कई प्रतिष्ठित हस्तियों की गरिमामयी उपस्थिति में गुजरात के गांधीनगर में आयोजित तीन दिवसीय वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड समिट-2024 में सम्मिलित हुए। जिसमें मंत्री नन्दी ने उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए एमओयू कर चुके गुजरात के प्रमुख निवेशकों व उद्यमियों से मुलाकात करने के साथ ही अन्य निवेशकों को देश का ग्रोथ इंजन बन रहे उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया।
वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के नेतृत्व एक प्रतिनिधिमण्डल सम्मिलित हुआ। जिसमें इनवेस्ट यूपी के सीईओ अभिषेक प्रकाश के साथ ही अन्य अधिकारी भी शामिल हैं। अपने तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन मंत्री नन्दी ने उत्तर प्रदेश में विभिन्न प्रोजेक्ट के जरिये करीब 38 हजार करोड़ से अधिक के निवेश के लिए एमओयू साइन कर चुकी कम्पनी टोरंट पॉवर के एमडी जीनल मेहता के साथ बैठक की। टोरंट पॉवर ने सोनभद्र में 9600 करोड़ की लागत से 1750 मेगावाट का पम्प स्टोरेज प्लान्ट स्थापित करने, 13,200 करोड़ की लागत से सोनभद्र में ही 2400 मेगावाट का पम्प स्टोरेज स्थापित करने, लखनऊ में 250 करोड़ का फार्मास्युटिकल मैन्युफैक्चरिंग फैसेलिटी स्थापित करने, 400 करोड़ में प्रदेश में चार स्थानों पर चार कम्प्रेस्ड बायो गैस प्लान्ट स्थापित करने, 4000 करोड़ में 80 किलोटन पर एनम ग्रीन हाइड्रोजन प्लान्ट स्थापित करने, 10,850 करोड़ में 2000 मेगावाट का सोलर पार्क स्थापित करने और आजमगढ़, मऊ और बलिया में 200 करोड़ में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन का कार्य करने के लिए एमओयू साइन किया है। जिस पर तीव्र गति से कार्य चल रहा है। इन सभी एमओयू के प्रगति पर चर्चा के साथ ही उत्तर प्रदेश में निवेश की अन्य सम्भावनाओं पर भी चर्चा हुई। बैठक के बाद मंत्री नन्दी ने गांधीनगर के भाट में स्थित टोरंट फार्मास्युटिकल रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट सेंटर में जाकर वहां का निरीक्षण किया। कम्पनी के अधिकारियों ने कहा कि लखनऊ में इसी तरह का बेस्ट फार्मास्युटिकल मैन्युफैक्चरिंग फैसेलिटी स्थापित करने के लिए कार्य कर रहे हैं।
मंत्री नन्दी ने अरविन्द मिल्स के कार्यकारी निदेशक कुलिन लाल भाई के साथ बैठक की। जिनके साथ बातचीत के दौरान प्रयागराज-वाराणसी राजमार्ग पर एक विश्व स्तरीय कपड़ा फैक्ट्री स्थापित करने की सम्भावनाओं पर सार्थक चर्चा हुई। मंत्री नन्दी ने अरविन्द मिल्स के कार्यकारी निदेशक को प्रयागराज में निवेश के लिए आमंत्रित किया। मंत्री नन्दी गुरूवार को भी विभिन्न मिटींग में शामिल होंगें।

Translate »
error: Content is protected !!