कानपुर-सपा विधायक ने विधानसभा में नमाज़ पढ़ने की मांगी जगह।

Share this news

महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की तर्ज पर यूपी में भी नमाज़ी विधायकों के लिये हो अलग जगह, विधानसभा अध्यक्ष से की अपील
समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक इरफ़ान सोलंकी ने विधानसभा में नमाज़ अदा करने के लिये अलग से एक कमरे के मांग की है। उनका कहना है कि विधानसभा कार्यवाही के दौरान मुस्लिम विधायकों को नमाज़ के लिये बाहर जाना पड़ता है। इससे विधानसभा की जरूरी कार्यवाही छूट जाती है। ऐसे में यदि अलग से एक कमरा नमाज़ के लिये कर दिया जाये तो मुस्लिम विधायकों को सहूलियत रहेगी। सपा विधायक ने इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष से अपील की है।

सपा विधायक का तर्क हैं कि नमाज़ अदा करने के लिये विधानसभा की कार्यवाही को बीच में छोड़ना पड़ता है। इससे अक्सर महत्वपूर्ण विषयों पर जनता का पक्ष नही रख पाते है। ऐसे में यदि विधानसभा परिसर में कोई भी जगह निश्चित कर दी जाये तो सभी मुस्लिम विधायकों को बड़ी राहत मिल जायेगी। सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी ने कहा कि शुक्रवार को जुमे की नमाज़ करनी होती है। ऐसे में उस दिन की विधानसभा की कार्यवाही में मुस्लिम विधायकों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है।

सपा विधायक का कहना है कि देश में दो राज्यों की विधान सभाओं में नमाज़ के लिये जगह दी गयी है। उसी तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी विधानसभा में नमाज़ी विधायकों को जगह दी जानी चाहिये।

इरफ़ान ने कहा कि यह आस्था से जुड़ा हुआ मामला है और इससे किसी को भी किसी तरह की परेशानी भी नही होनी चाहिये।
नमाज अदा करने की जगह को लेकर सपा विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित से अपील की है। इरफान का कहना है कि वह बहुत जल्द मुस्लिम विधायकों के प्रतिनिधिमंडल के साथ विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर लिखित पत्र भी देंगे। साथ ही इस मांग को और आगे तक बढ़ाएंगे, ताकि सभी मुस्लिम विधायकों को एक छोटा कमरा ही सही लेकिन विधानसभा के अंदर जगह मिल सके। ताकि कार्यवाही के दौरान सभी मुस्लिम विधायक नमाज अदा कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!