करेली पुलिस के ऑपरेशन में अपह्रत लड़की बरामद,पुलिस ने आंध्र प्रदेश से आरोपी को भी किया गिराफ्तार।

Share this news

करेली पुलिस के ऑपरेशन में अपह्रत लड़की बरामद,पुलिस ने आंध्र प्रदेश से आरोपी को भी किया गिराफ्तार।

प्रयागराज के करेली के तेज तर्रार ACP पुष्कर वर्मा और उनकी टीम को बड़ी कामयाबी मिली है,करेली पुलिस ने अपहरण की गई लड़की को पुणे से बरामद कर लिया आरोपी को भी आंध्र प्रदेश से दबोच कर प्रयागराज ले आयी है ।

पूरा मामला करेली इलाके का है करेली थाने में एक लड़की के परिवार वालो ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें उन्होंने बिहार के शिवम राय को नामजद किया था आरोपी शिवम आंध्र प्रदेश के इष्ट गोदावरी में रह रहा था । मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला की आरोपी शिवम मौजूदा समय मे बिहार में अपने पुस्तैनी घर पर है ,ACP पुष्कर वर्मा ने तेज़ी दिखाते हुए एक गोपनीय ऑपरेशन शुरू किया इस ऑपरेशन में करेली थाने के फुर्तीले SI सचिन वर्मा ,सर्विलांस प्रभारी शांतनु सिंह ,SI सूरज गुप्ता SI प्रियंका गौतम,सिपाही शिवम अग्रवाल,और सौरभ उत्तम को लेकर टीम बनाई और टीम के सभी सादस्यो को लड़की के साकुशल बरामदगी के लिए भेजा ,आरोपी की तलाश में पुलिस टीम पहले बिहार शिवम के पुस्तैनी घर पर पहुँची वहां उसका कोई सुराग नही मिला, जिससे टीम कुछ समय के लिए हताश हुई लेकिन सर्विलांस और सटीक सूचना से पता चला की आरोपी शिवम आंध्र प्रदेश में है। इतने बड़े प्रदेश में एक युवक को खोजना पुलिस के लिए भूसे में से सुई खोजने के बराबर था लेकिन पुलिस टीम ने हार नही मानी और आरोपी का मोबाइल नम्बर सर्विलांस टेक्निक से खोज निकाला, और इसी नंबर को ट्रेस करते करते पुलिस आंध्र प्रदेश के गोदावरी जिले के राजमुंदरी टाउन पहुँची यहां F31/13APPM कालोनी के मकान को घेर कर रेड की और आरोपी शिवम को दबोच लिया , शिवम ने पुलिस को बताया की अपह्रत की गयी लड़की पुणे में है पुलिस ने कड़ाई से पूछ ताछ की तो जिस जगह पर लड़की रखी गई थी उसका पता उसने बता दिया, पुलिस आरोपी शिवम को लेकर पुणे पहुँची और उसकी निशानदेही पर पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया,पुणे और आंध्र प्रदेश में कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद करेली पुलिस आरोपी और पीड़ित को प्रयागराज लेकर आ गई , करेली पुलिस ने लड़की की बरामदगी के लिए दिन रात एक कर दिया जिससे उसकी जान बच गई,पुलिस आरोपी से पूछ ताछ कर रही जिससे ये साफ हो जाएगा की इसके पीछे किसी बड़े गिरोह का तो हाथ नही, हालांकि लड़की के साकुशल लौटने पर उसके परिवार के लोग काफी खुश है वो प्रयागराज पुलिस की जमकर सराहना कर रहे है।

Translate »
error: Content is protected !!