कोलकाता पुलिस ने नूपुर शर्मा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया

Share this news

कोलकाता : कोलकाता पुलिस ने शनिवार को बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के लिए लुकआउट नोटिस जारी कर दिया. पैगंबर मोहम्मद पर कथित विवादास्पद टिप्पणी के मामले में आरोपी नूपुर शर्मा लगातार चौथी बार पेश नहीं हुईं. नूपुर शर्मा के कमेंट को लेकर पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में व्यापक हिंसा हुई थी. 

एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को कहा कि वह एमहर्स्ट स्ट्रीट और नारकेलडांगा पुलिस थानों के अधिकारियों की ओर से जारी समन पर उपस्थित नहीं हुईं.

पुलिस अधिकारी ने कहा, “कई बार तलब किए जाने के बावजूद हमारे अधिकारियों के सामने पेश नहीं होने के बाद आज लुकआउट नोटिस जारी किया गया है.” उन्होंने कहा कि दोनों थानों में से प्रत्येक ने उन्हें दो बार तलब किया था.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि एमहर्स्ट स्ट्रीट और नारकेलडांगा पुलिस थानों ने पिछले महीने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद उन्हें अलग-अलग तलब किया था.

नूपुर शर्मा ने कोलकाता जाने पर उन पर हमला होने की आशंका का हवाला दिया था और पुलिस अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए चार सप्ताह का समय मांगा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!