प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद पर योगी सरकार ने शिकंजा और कस दिया है अभी तक अतीक की करोड़ो की प्रापर्टी कुर्क की जा रही थी लेकिन आज प्रयागराज पुलिस ने अतीक को अबतक की सबसे बड़ी चोट दी है ।
पुलिस ने गैंगस्टर की धराओ के तहत अतीक की प्रयागराज के झूसी में 1 अरब 23 करोड़ की बेशकीमती ज़मीन को कुर्क किया।
13 बीघे में फैली इस जमीन को अतीक अहमद ने अपने पिता हाजी फ़िरोज़ और अपने चाचा के नाम पर खरीदी थी और उन्ही के नाम पर रजिस्ट्री कराई थी। आज पुलिस ने इस अरबो की ज़मीन को कुर्क करके ढोल नगाड़े के साथ कुर्की का ऐलान किया।
योगी सरकार के पहले कार्यकाल से दूसरे कार्यकाल तक माफिया अतीक पर काफी कार्यवाही की गई अतीक के दो दर्जन से ज़्यादा गुर्गो की सम्पत्ति पर कुर्की के आलावा ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी थी।अकेले अतीक को योगी सरकार ने हज़ार करोड़ से भी ज़्यादा की चोट दी है और ये सिलसिला लगातार जारी भी है।
प्रयागराज के झूसी में इस 13 बीघे ज़मीन को अतीक ने प्लाटिंग करने के मकसद से खरीदी थी लेकिन धूमन गंज पुलिस ने गैंगस्टर की विवेचना शुरू की तो इस जमीन का पता लगाया और मजिस्ट्रेट के आदेश पर आज इस जमीन पर कुर्की की कार्यवाही की गई।
कुर्की के दौरान पुलिस और PAC इलाके में पहले से तैनात की गई थी ताकि कोई विरोध न हो सके।
प्रयागराज की धूमन गंज और पुरामुफ्ती पुलिस अतीक की और भी बेनामी सम्पत्ति का पता लगा रही इसके अलावा अतीक के पुस्तैनी घर और कोल्ड स्टोरेज की ज़मीन पर भी पुलिस जल्द कुर्की की कार्यवाही करेगी।
अभी हाल ही में अतीक अहमद और उनकी पत्नी शाईस्ता परवीन ने मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ की तारीफ की थी जिससे कयास लगाया जा रहा था कि अतीक पर सरकार नर्म पड़ सकती है लेकिन हुआ उसका उल्टा ही और पुलिस ने कार्यवाही को और तेज़ करते हुए चुन चुन कर अतीक की सम्पत्ति खोजना शुरू कर दिया