अतीक के गैंग के करीबी शराब माफिया भेजा गया जेल लाल डायरी में मिले सुबूत।

Share this news

अतीक के गैंग के करीबी शराब माफिया भेजा गया जेल लाल डायरी में मिले सुबूत।

प्रयागराज पुलिस ने जिस शराब माफिया दीपक सरदार को गिरफ्तार किया है उससे कई चौकाने वाले खुलासे हो रहे है पूछ ताछ और उसके घर से तलाशी में उसका अतीक गैंग से भी कनेक्शन सामने आया है दीपक सरदार के घर से 10 लाख रुपये और नोट गिनने की मशीन के साथ एक लाल डायरी भी बरामद हुई है इस डायरी में सरदार ने हर अवैध धंधे का हिसाब लिखा है सरदार की लाल डायरी में अतीक के गुर्गो को दी गई रक़म के अलावा अतीक के दोनों बेटे ऐज़म और अबान के कपड़ो को खरीदवाने का भी हिसाब लिखा है इसके अलावा अतीक के करीबी वकील को नई कार दिलाने के लिए दिए गए डाउन पेमेंट और महीने की जमा हो रही किस्तों का भी हिसाब लिखा है हज़ार पन्नो की इस डायरी की जांच पड़ताल चल रही है जैसे जैसे पन्ने पलटे जाएंगे और भी चौकाने वाले खुलासे होने की सम्भवना है ,दीपक सरदार की तबियत खराब होने पर उसे SRN अस्पताल में भर्ती किया गया था आज उसकी हालत सामान्य होने पर उसे जेल में दाखिल किया गया।

पुलिस ने प्रयागराज के कैंट में रहने वाले शराब माफिया गुरमीत सिंह को जुआ की एक बड़ी फड़ से 4 दिन पहले गिराफ्तार किया था पूछ में पुलिस ने उसके घर मे रेड की तो जूते के डब्बो में छुपा कर रखे गए अलग अलग किस्तों में करीब 11 लाख रुपये और एक नोट गिनने की मशीन बरामद की थी पुलिस की पूछ ताछ में उसने अतीक गैंग की पैरवी करने वालो को आर्थिक मदद करने की भी बात कुबूली है। हालंकि पूछ ताछ में उसने अपनी तबियत खराब होने की बात पुलिस को बताई तो पुलिस ने उसे स्वरूपरानी अस्पताल में भर्ती तो करा दिया लेकिन कोर्ट से पूर्व में रंगदारी के दर्ज मुकदमे में उसका वारंट भी बनवा लिया अब अस्पताल से छुट्टी होने के बाद उसे सलाखों के पीछे भेज दिया गया,पुलिस अब इसके घर से मिली लाल डायरी में लिखे हिसाब को वेरिफाई कर रही है जिससे कई और खुलासों के साथ कई गिरफ्तारियां भी हो सकती है.

माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ़ के बल पर दीपक सरदार ने शराब की तस्करी का काम शुरू किया था सरदार उड़ीसा और MP सहित ऐसे प्रदेशो से शराब मंगाता था जहां शराब सस्ती मिलती थी उसके बाद इन शराब की बोतलों पर कम्पनी का लेबल हटा कर ब्रांडेड कम्पनी का लेबल चिपका कर प्रयागराज सहित अन्य जिलों में सप्लाई करता था शराब की तस्करी में इसने काफी पैसा बनाया और माफिया का साथ मिलने पर इसने स्मैक और असलहा तस्करी भी शुरू कर दी थी, बाद में कमिशनरेट सिस्टम प्रयागराज में लागू होने पर पुलिस ने अवैध धंधों पर शिकंजा कसा तो इसने जुआ और सट्टे का अड्डा चलाना शुरू कर दिया इन अड्डो से भी इसने कोरोडों की दौलत बनाई अभी हाल ही में इसने और अतीक के कुछ गुर्गो के साथ एक शख्स पर पिस्टल तान कर रंगदारी मांगी थी जिसकी FIR भी दर्ज की गयी थी।

Translate »
error: Content is protected !!