प्रयागराज: आवश्यक वस्तु अधिनियम स्पेशल कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी,
कोर्ट ने बहस पूरी होने के बाद कल फैसला कर लिया था रिजर्व,
सीबीआई ने जमानत अर्जी का किया था विरोध,
कहा था जमानत मंजूर किए जाने से केस की विवेचना पर पड़ेगा असर,
तीसरी बार निचली अदालत ने आनंद गिरि की जमानत अर्जी की खारिज,
आनंद गिरि के पास जमानत के लिए अब हाईकोर्ट जाने का है विकल्प,
महंत नरेंद्र गिरी को आत्महत्या के लिए उकसाने का है आरोप,
22 सितंबर से नैनी जेल में बंद हैं आनंद गिरी।