उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में आज समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव हाजी आवेश हसन वा डॉक्टर असलम विधानसभा अध्यक्ष कासिम भाई जिला सचिव एवं तमाम पार्टी कार्यकर्ता के मौजूदगी में मसरूर अहमद बरई बधवा को अल्पसंख्यक वर्ग के जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
नियुक्त करने की सूचना मिलने पर कार्यकर्ता व समर्थको हुई तो उन में खुशी की लहर दौड़ पड़ी समाजवादी समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर वह फूल मालाओं से खुशी जाहिर किया और ढेर सारी बधाई दिया समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव आवेश हसन ने मसरूर अहमद बरई बंधवा को अल्पसंख्यक वर्ग के जिला उपाध्यक्ष बनाया !
मसरूर अहमद बरई बंधवा ने हाजी आवेश हसन के इस फैसले को स्वीकारा और पार्टी के ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रचार प्रसार के साथ आगामी मिशन 2022 में अखिलेश सरकार आने के लिए जनता से आह्वान कर पार्टी को बढ़ावा देने को कहा !
तहसील रिपोर्टर अफलाक खान मंझनपुर कौशाम्बी QTV INDIA