शहर के सुंदरीकर्ण एवम विकास के लिए प्रयागराज प्राधिकरण के उपाध्यक्ष से की मुलाक़ात

Share this news

आज भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल महानगर अध्यक्ष श्री योगेश गोयल जी की अध्यक्षता में प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री अरविन्द चौहान जी से मुलाकात किया जिसमें प्रमुख रुप से महानगर अध्यक्ष जी ने सिविल लाइन्स की तरह शहर के और प्रमुख बाजारों को जैसी कटरा बाजार चौक सुलेम सराय तेलियर गंज तथा प्रमुख स्टेशन के आस पास महल्लो को भी सुंदरीकरण के लिए कहा क्येकि स्टेशन से संगम के लिए निकलने पर यात्री लोग उसी एरिया से हो कर जाते हैँ सभी बाजारों को अलग से छोटे वेंडर के लिए भी अलग से मार्केट विकास पर भी जोर दिया जिसे जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी साथ ही सभी बाजारों में पार्किंग व्यवस्था के लिए भी उचित स्थान देने के लिए कहा जिससे कि कस्टमर कायदे से दुकानो में आ जा सके साथ ही शहर के चारो एंट्री पॉइंट पर गेट होना चाहिए साथ वहा पर प्रयागराज पर्यटन के सभी प्रमुख स्थलों का चित्रण होने से लोगो पता लगेगा और पर्यटन के छेत्रो का विकास होगा वरिष्ठ महामंत्री श्री नवीन अग्रवाल ने सुझाव दिया की शहर के बाहरी जैसी नैनी डांडी बामरौली झूसी एरिया में भी आवासीय एवम व्यवयसीयक विस्तार हो और प्रयागराज का और विकास हो सके कुछ अच्छे माल और बाजार विकिसित किये जाइ. यूवा अध्यक्ष श्री आयुष गुप्ता ने सुझाव दिया की इंद्रा भवन सिविल लाइन्स की तरह शहर के अन्य बाजार में भी या झूसी नैनी मुंडेरा बजार में भी व्यावसायिक बिल्डिंग बनाया जा सकता हैँ इससे उस एरिया का अच्छा विकास होगा. इस पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने सभी के सुझाव को महत्पूर्ण बताया और कमेटी के सामने रखने को कहा.

प्रतिनिधि मंडल में संदीप अग्रवाल अभिषेक केशरवानी पीयूष पांडे विकास वैश्य ओकासा कमाल देवशेष जायसवाल यश मिश्रा पंकज साहू रजनीश राजपूत राजीव अग्रवाल रोहित गुप्ता आदि रहे

Translate »
error: Content is protected !!