प्रयागराज के व्यापारियों ने सड़क पर निर्माण का मलबा फैला होने पर DCP सिटी से की शिकायत।

Share this news

प्रयागराज के व्यापारियों ने सड़क पर निर्माण का मलबा फैला होने पर DCP सिटी से की शिकायत।

शहर की यातायात व्यवस्था को देखते हुए भारतीय उद्योग व्यापार मंडल प्रतिनिधिमण्डल ने महानगर अध्यक्ष योगेश गोयल की अध्यक्षता मे डीसीपी प्रयागराज दीपक भूकर से मुलाक़ात की जिसमें प्रमुख रूप से शहर की यातायात व्यवस्था की रूपरेखा पर चर्चा की गई, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर जैसे कि कुछ चौराहे पर लाल बत्ती का है जिसे कम करके एक मिनट करने का आग्रह किया गया क्योंकि गर्मी में यातायात लोड उन चौराहों पर काम है और लोगों को बेवजह काफी समय सिग्नल में खड़े रहना पड़ता है जिस पर डीसीपी दीपक जी ने कहा कि हम जल्दी ही सभी व्यापार मंडल के साथ डीसीपी ट्रैफिक पुलिस के साथ हैं, आप लोग बैठक करके उनकी समस्याओं का समाधान कर जल्दी ही उनका निवारण करेंगे.

इस मौके पर अधिकतर व्यापारियों ने सड़क चौड़ीकरण और नाली निर्माण करने वाली संस्था की शिकायत भी की व्यापारियों ने कहा की जहाँ जहाँ सड़क का काम पूरा हो चुका है वहां से कार्यदायी संस्था के ठेकेदार निर्माण का मलबा नही हटा रहे बालू और गिट्टिया आधी सड़क पर फैली हुई है जिससे लोग सड़क पर नही चल पा रहे और दिन भर धूल का गुबार उठता है जिस पर DCP सिटी ने सम्बंधित कार्यदायी संस्था को 133 का नोटिस भेज कर कार्यवाही करने की बात कहीं DCP सिटी के आश्वसन के बाद व्यापारियों ने खुशी जाहिर की और कहा की अगर यातायात ठीक रहा तो कारोबार में भी इजाफा होगा.

Translate »
error: Content is protected !!