मीरगंज, नई बस्ती और चौखंडी में 50 लाख रुपए की लागत से होंगे नाली निर्माण और इंटरलॉकिंग के कार्य
उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व प्रयागराज शहर दक्षिणी विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी एवं प्रयागराज की महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने शुक्रवार को वार्ड नंबर 75 मीरगंज, वार्ड नं 50 नई बस्ती, वार्ड नं 74 चौखंडी के विकास कार्यो नाली, गली, सड़क/इंटरलॉकिंग का शिलान्यास किया। जिस पर करीब (50.10) पचास लाख दस हज़ार रुपये खर्च किया जाएगा।
(1) गुड़ की मंडी मैं शैलेंद्र साहू तार वाले से सागर टेंट वाले तक सीसी रोड का शिलान्यास।
(2) ऊंचा मंडी में लाला महादेव के घर से देवी पांडे से होते हुए अमित अग्रवाल के घर तक सीसी गली निर्माण कार्य।
(3) कीडगंज नई बस्ती में पप्पू के मकान से भटनागर जी के मकान होते हुए सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव जी के मकान तक सी.सी रोड का निर्माण कार्य।
(4) कीडगंज नई बस्ती में मनोज जायसवाल के मकान से अनिल सोनकर के मकान तक सड़क व नाली का शिलान्यास।
(5) कीडगंज चौखंडी में रामानंद शर्मा के मकान से बलराम शर्मा के मकान तक गली एवं नाली का शिलान्यास।
इस अवसर पर पार्षद ओम प्रकाश द्विवेदी, महानगर उपाध्यक्ष अनिल केसरवानी व प्रमोद जायसवाल मोदी, मण्डल अध्यक्ष चौक दिनेश विश्वकर्मा, नामित पार्षद अनूप मिश्रा, मंडल अध्यक्ष कीडगंज मनोज मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष नैनी दिलीप केसरवानी, मण्डल सह-संयोजक विधि प्रकोष्ठ हरि प्रसाद सिंह सोनू, उपाध्यक्ष युवा मोर्चा बचपन गुप्ता, क्षेत्रीय सदस्य युवा मोर्चा काशीक्षेत्र हर्ष केसरी, अनूप अग्रवाल, सोनू केसरवानी, धीरज केसरवानी, रवि श्रीवास्तव, भानु दुबे, नितिन केसरवानी, अशुतोष मिश्रा, राजू केसरवानी, लता उपाध्याय, सुनीता चोपड़ा, चंद्रशेखर वैश्य, प्रशांत गुप्ता, संदीप श्रीवास्तव, लखन चौरसिया, टी. पी. मिश्रा, राहुल भारद्वाज, अजय शर्मा, रुद्रसेन जायसवाल, प्रवेश गुप्ता ननका, सर्वेश पाण्डेय, नन्दलाल, रवि मिश्रा, तौसीफ अहमद, दशरथ गुप्ता, रेहान खान आदि लोग उपस्थित रहे।