मोहब्बत की दुकान NO हिंदू मुसलमान का अभियान कांग्रेस ने शुरू किया

Share this news

मोहब्बत की दुकान NO हिंदू मुसलमान का अभियान कांग्रेस ने शुरू किया

आज मालवीय नगर में पंडित संतोष नन्द जी महाराज के साथ मोहब्बत की दुकान का पोस्टर लेकर 3 दिन का अभियान की समाप्ति।
इस अवसर पर संतोष नन्द जी व इरशाद उल्ला ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार ने कावड़िया के रास्ते में पढ़ने वाले सभी दुकानदारों को आदेश दिया है की अपनी अपनी दुकानों पर अपने नाम का बोर्ड लगाए ऐसा आदेश देना गलत है गंगा जमुना संस्कृत के खिलाफ है सरकार को महंगाई बेरोजगारी गरीबी पर ध्यान देना चाहिए महंगी हो रही रोटी कपड़ा और मकान पर ध्यान देना चाहिए हिंदू मुसलमान सिख इसाई सब के बारे में सोचना चाहिए ।

इरशाद उल्ला ने आलोचना करते हुए कहा
ये हिंदू लौकी ये मुसलमान की लौकी, ये हिंदू का टमाटर ये मुसलमान का टमाटर, ये हिंदू का सेब ये मुसलमान का सेब नहीं करना चाहिए।
इस मौके पर संतोष नन्द महाराज, इरशाद उल्ला, अब्दुल कलाम आजाद, सारिका यादव, नीलम यादव, मनोज कुमार तिवारी, सुशील द्विवेदी, मोहम्मद नफीस अल्तमस आदि लोग मौजूद रहे

Translate »
error: Content is protected !!