मोईन हबीबी बने दूरसंचार विभाग के सलाहकार समिति के सदस्य

Share this news

मोईन हबीबी बने दूरसंचार विभाग के सलाहकार समिति के सदस्य

समाजवादी पार्टी व कांग्रेस पार्टी से प्रयागराज के आठ सदस्यों को दूरसंचार विभाग में सलाहकार समिति का सदस्य नामित किया गया।सांसद उज्जवल रमण सिंह के अनुमोदन के बाद भारत सरकार के संचार मंत्रालय द्वारा श्री मोईन हबीबी समाजवादी पार्टी ,नफीस अनवर कांग्रेस ,जीत राज हेला सपा , सुरेश सिंह सपा सहित आठ सदस्यों को दूरसंचार विभाग के सलाहकार समिति में ज़िम्मेदारी दी गई।

समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन ,महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि ,वरिष्ठ सपा नेता शुऐब खां ,इसरार अन्जुम ,सांसद प्रतिनिधि व प्रदेश सचिव विनय कुशवाहा , पूर्व अपर महाधिवक्ता कमल सिंह यादव ,बब्बन द्वबे ,मशहद अली खां ,बब्बू गौतम ,नेपाल सिंह पटेल ,सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,मोहम्मद अज़हर , मोहम्मद तहज़ीब आदि ने सांसद उज्जवल रमण सिंह के प्रति आभार जताते हुए सभी नामित सदस्यों को बधाई दी ।

मोइन हबीबी प्रयागराज के पुराने सपा नेता है उन्होंने कई नेताओं को चुनाव लड़वाया और उनका मार्गदर्शन भी कराया, पार्टी की जिम्मेदारियों को भी वो सालों से निभाते आ रहे है पूर्व सांसद रेवती रमण सिंह और उनके बेटे उज्वल रमण सिंह भी उनको काफी मानते है ,अभी हाल ही में मोइन हबीबी ने करेली की खराब सड़को व अन्य समस्याओं को बताने के लिए सांसद को करेली भी बुलाया था और साथ साथ जाकर कई मुहल्लों का दौरा किया था। सामाजिक कार्यो में भी मोइन हबीबी का बड़ा योगदान है कोविड हो या फिर किसी गरीब की मदद का मामला हो मोइन हबीबी हमेशा अग्रणी भूमिका में ही रहे है।

Translate »
error: Content is protected !!