जेल के प्राइवेट रूम में अपनी पत्नी से मिलते थे मुख़्तार के बेटे अब्बास अंसारी.

Share this news

चित्रकूट एसपी वृंदा शुक्ला के मुताबिक अब्बास अंसारी की पत्नी उनसे प्राइवेट कमरे में मिलने जाती थीं.

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया, “चैकिंग के दौरान अब्बास अंसारी अपने बैरक में नहीं थे. कारागार विभाग के कर्मियों से पूछा तो पता चला कि उन्हें प्राइवेट में मुलाकात करने की अनुमति दी गई है. कारागार कार्यालय के पास ही एक प्राइवेट कमरे में ही उनकी पत्नी से मुलाकात करवाई जाती है, जिसका विवरण मुलाकात रजिस्टर में दर्ज नहीं किया जाता है.”

“उस कमरे में उनकी पत्नी वहां मौजूद मिलीं और उनके पास मोबाइल फोन भी था, जो कि कारागार के नियम के खिलाफ है. अभी उनके पास से दो मोबाइल फोन, कुछ सोने की ज्वैलरी और कुछ कैश और कुछ सऊदी रियाल भी बरामद हुए हैं.”

एसपी वृंदा शुक्ला ने कहा, “इस मामले में एक स्वतंत्र जांच करवाई जा रही है. इस मामले में अब्बास अंसारी से मिलने वाले प्राइवेट व्यक्ति और कारागार विभाग के अधिकारियों और कुछ कर्मियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है.”

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में विधायक अब्बास अंसारी जिला जेल रगौली में लगभग ढाई माह से बंद हैं. इन्हें प्रयागराज से पिछले साल नवंबर के महीने में सुरक्षा के मद्देनजर चित्रकूट जेल लाया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!