ऑल इंडिया मुस्लिम कायस्थ कमेटी की तरफ से एक कार्यक्रम जनाब तलहा साहब की तरफ से जनाब फरमान सिददिकी द्वारा आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता अशफाक अहमद सिद्दीकी राष्ट्रीय अध्यक्ष, ऑल इंडिया मुस्लिम कायस्थ वेलफेयर एसोसिएशन (AIMKWA) ने की |
मुख्य अतिथि के रूप में कुंडा से शाहनवाज साहब और अमरेहा से जनाब अवैस सिद्दीकी सम्मानित किया गया | प्रोग्राम मे शिक्षा और उसके विकास को लेकर सबने अपनी अपनी राय रखी गई और इसका विस्तार कैसे किया जाए और कैसे लोगो की मदद की जाए इसपर चर्चा हुई और इसके लिए सुझाव दिए गए।
ऑल इंडिया मुस्लिम कायस्थ वेलफेयर एसोसिएशन (AIMKWA) में अब तक 10000 से ज्यादा लोगों को जोड़ा जा चुका है जिसमे विश्वभर में 10 देशों से और पूरे भारतवर्ष के विभिन्न क्षेत्रों से मुस्लिम कायस्थ समाज के लोगों को जोड़ा जा चुका है। लोगों की सहायता के लिए मेडिकल टीम, कानूनी सलाहकार टीम, मैरिज ब्यूरो, रक्तदान टीम आदि का विस्तार किया जा रहा है।
AIMKWA पिछले 8 सालो से गरीबो को राशन, बाढ़ग्रस्त इलाकों में लोगो की मदद, रक्तदान, मुफ्त शिक्षा आदि का कार्य कर रही है तथा भविष्य में और भी सेवा करने के लिए कार्य कर रही है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अशफाक अहमद सिद्दीकी ने कार्यक्रम मे शामिल शाहनवाज, अवैस सिददिकी, परवेज, नौशाद, जमाल, तलहा, फरमान, फैजान, सैफ, फैज, शहबाज, कामरान एवं सभी लोगों को प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए तहे दिल से धन्यवाद दिया है |