मेरी कम्पनी का माफियाओ से कोई कनेक्शन नही व्यावसायिक लड़ाई में पिछड़ी कम्पनियां ही सोशल मीडिया में फैलाव रही भ्रामक खबर-अतुल मिश्र।

Share this news

प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने आज अवैध प्लाटिंग पर फिर से कार्यवाही की पीडीए की टीम ने गौसपुर कटौहला में कई बीघों में की जा रही अवैध प्लाटिंग की बाउंड्री को बुलडोज़र से ध्वस्त कराया,आरोप है की बिल्डर ने बिना पीडीए के ले आउट पास कराए ही ज़मीन पर प्लाटिंग शुरू कर दी । जिसको पीडीए के अफसरों ने संज्ञान में लेकर आज बुलडोज़र की कार्यवाही की।

इसी मामले में प्लाटिंग करने वाली रियल स्टेट कम्पनी शिखर वीर आवास योजना ने भी अपना पक्ष रखा कम्पनी ने एक पत्र जारी किया है जिसमे कम्पनी के डायरेक्टर अतुल मिश्रा की तरफ से कहा गया कि पीडीए ने जो कार्यवाही की है वो स्वागत योग्य है.

कम्पनी अपने फेज़ 2 का ले आउट पास करा कर ही काम करेगी, पत्र के माध्यम से कहा गया है की सोशल मीडिया में कम्पनी की प्लाटिंग में माफिया ब्रदर्स का भी इंवालमेंट बताया जा रहा है जबकि ये पूरी तरह गलत और भ्रांमक खबर दूसरे रियल स्टेट कम्पनी द्वारा एक साजिश के तहत फैलाई जा रही है,ताकि शिखर वीर आवास योजना कम्पनी को बड़ा नुकसान हो और प्रतिस्पर्धा में पिछड़ी हुई कम्पनियों को फायदा मिल सके,कम्पनी के डायरेक्टर के मुताबिक उनकी कम्पनी का किसी माफिया या भु माफिया से कनेक्शन नही है ED भी कम्पनी के दस्तावेज़ों की जांच कर चुकी है।

Translate »
error: Content is protected !!