नाज़ आई हास्पिटल का वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ० रोहित अग्रवाल के कर कमलों द्वारा हुआ उद्घाटन।

Share this news

प्रयागराज: करैली साठ फिट रोड पर आज नाज़ मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल की शाखा आई हास्पिटल का डॉ रोहित अग्रवाल वरिष्ठ नेत्र सर्जन द्वारा फीता काट कर उद्घाटन किया गया।

उच्कृष्ठ मशीनो से सुसज्जित ओ टी का सपा महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफतेखार हुसैन ने उद्घाटन किया।

गाईनोलाजिस्ट डॉ नाज़ फात्मा नेत्र विशेषज्ञ डॉ अभिषेक कनौजिया द्वारा मुख्य अतिथियों का बुके शॉल व मोमेंटो देकर सम्मान किया गया।

आई हास्पिटल और नाज़ इन्सिटीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साईन्सेज़ के प्रबन्धक सैय्यद मोहम्मद अस्करी के अनुसार आई हास्पिटल मे सभी प्रकार के आँखों से सम्बन्धित इलाज के साथ उच्कृत मशीनो से सुसज्जित ओ टी मे आँखों के हर प्रकार से ग्रसित मरीज़ो का ऑपरेशन विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया जाएगा।

आर्थिक व कमज़ोर रुप के मरीज़ो को हास्पिटल की ओर से छूट भी दी जायगी।

सोमवार से शुक्रवार लगातार पाँच दिनो तक प्राताः 10 से दोपहर 2 बजे तक डॉ अभिषेक कनौजिया द्वारा आँख के मरीज़ो की मुफ्त जाँच व मुफ्त दवाई भी दी जायगी।

आई हास्पिटल द्वारा चयनित पाँच आँख के मरीज़ो का डॉ रोहित अग्रवाल द्वारा मुफ्त आपरेशन भी किया जायगा।

उद्घाटन के इस अवसर पर नेत्र सर्जन डॉ रोहित अग्रवाल ,नेत्र रोग एवं रेटिना सर्जन स्वर्णनिमा सक्सेना ,डॉ सैय्यद नाज़िम अहमद ,डॉ नाज़ फात्मा ,डॉ जमशेद अली ,डॉ हरप्रीत कौर ,नेत्र विशेषज्ञ डॉ सुजीत कुमार ,डॉ जावेद ,डॉ अभिषेक कनौजिया ,निसार अहमद ,अमित यादव ,डॉ नावेद शेख ,मो०परवेज़ ,साहबे आलम ,मोहम्मद रईस (QTV INDIA NEWS),सैय्यद इफ्तेखार हुसैन ,रवीन्द्र यादव ,महबूब उसमानी ,मो०इसराइल ,मोईन हबीबी ,ओ पी यादव ,शाहिद प्रधान ,मशहद अली खान ,अब्दुल समद ,सविता कैथवास ,मो०ग़ुफरान खान ,मसूद आब्दी ,ज़ामिन हसन ,अदनान रज़ा ,अरहम अब्बास ,जयभारत यादव ,करन यादव ,नितिन मिश्रा ,विवेक शर्मा ,विजय महतो ,ज़की रिज़वी ,सैय्यद मोहम्मद अस्करी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!