भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की राष्ट्रीय बैठक प्रयागराज मे हुई सम्पन्न

Share this news

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की राष्ट्रीय बैठक प्रयागराज के होटल यश पदम में राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं व्यापार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री रविकांत गर्ग जी के अध्‍यक्षता मे सम्पन्न हुई,, बैथक में विभिन्‍न मुड्डो जैसे कि व्‍यापारी समस्या जैसे की GST का सरलीकरण ,पूरे प्रदेश में पार्किंग की समस्या ,, सरकार से आह्वान किया की किसान क्रेडिट कार्ड के लक्ष्य पर व्यापारी क्रेडिट कार्ड भी लाया जाए l सैम्पलिंग को लेकर व्यपारियों का उत्पीडन,, ऑनलाइन बिजनेस जैसे अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई, बैठक में व्यापारी पेंशन योजना को और समृद्ध बनाने का भी आह्वान किया गया, साथ ही बैठक में प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को सक्षम बनाने के लिए व्यापारियों का शासन प्रशासन के साथ मिल कर काम करने पर भी बात हुई l. साथ ही भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने एक देश एक चुनाव पर सरकार का साथ देने का समर्थन किया, भामाशाह सम्मान सम्मेलन में वीर शिरोमणि श्री भामाशाह को याद किया गया l
बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गर्ग जी ने सामान नागरिक संहिता का भी समर्थन किया बैठक में आनन्दपीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर 1008 श्री बालकानंद गिरि जी महाराज ने अपने विचार रखे और सभी व्यापारी भाइयों को महाकुंभ सकुशल संपन्न कराने के लिए अपना योगदान देने का आह्वान कियाबैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रविकांत गर्ग,,, प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण अग्रवाल पूर्व दीप्ति महापौर श्री मुरारी लाल अग्रवाल,प्रदेश महामन्त्री श्री ज्ञानेन्द्र मिश्र जी, प्रदेश मन्त्री Sunil Gupta, प्रदेशप्रभारी श्री राजेश अग्रहरि, प्रदेश महिला अध्यक्ष श्री मिथलेश अग्रवाल जी महानगर अध्यक्ष श्री योगेश गोयल, प्रदेश सलाहकार श्री राकेश गर्ग जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री नटवर गोयल जी वरिष्ठ महामंत्री श्री नवीन अग्रवाल, महानगर महामन्त्री श्री अभिषेक केसरवानी, महानगर महामन्त्री श्री संदीप अग्रवाल, महामन्त्री श्री पीयूष पाण्डे कोषाध्यक्ष श्री टीटू गुप्ता, Pradesh koshadhyaksh shri narendra shrivastav ji राजीव अग्रवाल , श्री अमित अग्रवाल प्रदेश महामन्त्री श्री संजय गुप्ता जी श्री विकास वैश्य श्री नवीन शिखर, महानगर महिला अध्यक्ष श्री पूनम मिश्रा, एडवोकेट मनोज गोस्वामी जीआज दिनांक 29/12/2024 को भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की राष्ट्रीय बैठक प्रयागराज के होटल यश पदम में राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं व्यापार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री रविकांत गर्ग जी के अध्‍यक्षता मे सम्पन्न हुई,, बैथक में विभिन्‍न मुड्डो जैसे कि व्‍यापारी Samasyaen jaese ki gst me saralikaran ,,पूरे प्रदेश में पार्किंग की समस्या ,, अनहोनसरकार से आह्वान किया के किसान क्रेडिट कार्ड के लक्ष्य पर व्यापारी क्रेडिट कार्ड भी लाया जाए l प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण गर्ग जी ने कहा की सैम्पलिंग को लेकर व्यपारियों का उत्पीडन,, ऑनलाइन बिजनेस जैसे अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई, बैठक में व्यापारी पेंशन योजना को और समृद्ध बनाने का भी आह्वान किया गया, साथ ही बैठक में प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को सक्षम बनाने के लिए व्यापारियों का शासन प्रशासन के साथ मिल कर काम करने पर भी बात हुई l. भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के mahamanसाथ ही भारतीय उद्योग ने श्री रविंद्र त्रिपाठी ने कहा की सरकार ने गुंडा मफिअ राज तो खत्म किया प्रणरु सरकारी ब्रास्थच्छर अभी जारी है जिसको मन्नानये मुख्यमंत्री से मिल के इसे जड़ से खत्म करएँगे और कहा की फूड विभाग की कार्यशाली उत्पीरान करने वाला है जिसकी शिकायत भी मुख्यमंत्री से की जाएगी महानगर अध्यक्ष श्री योगेश गोयल जी ने कहा की व्यापार मंडल ने एक देश एक चुनाव पर सरकार का साथ देने का समर्थन किया, भामाशाह सम्मान सम्मेलन में वीर शिरोमणि श्री भामाशाह को याद किया गया l
बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गर्ग जी ने सामान नागरिक संहिता का bhi samarthan Kiya l बैठक में आनन्दपीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर 1008 श्री बालकानंद गिरि जी महाराज एवं महामंडलेश्वर श्री नवल किशोर जी महाराज वृन्दावन वाले ने अपने विचार रखे और सभी व्यापारी भाइयों को महाकुंभ सकुशल संपन्न कराने के लिए अपना योगदान देने का आह्वान कियाबैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रविकांत गर्ग,,, प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण अग्रवाल पूर्व दीप्ति महापौर श्री मुरारी लाल अग्रवाल,प्रदेश महामन्त्री श्री ज्ञानेन्द्र मिश्र जी, Pradesh mantri Sunil Gupta, प्रदेशप्रभारी श्री राजेश अग्रहरि, प्रदेश महिला अध्यक्ष श्री मिथलेश अग्रवाल जी महानगर अध्यक्ष श्री योगेश गोयल, प्रदेश सलाहकार श्री राकेश गर्ग जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री नटवर गोयल जी वरिष्ठ महामंत्री श्री नवीन अग्रवाल, महानगर महामन्त्री श्री अभिषेक केसरवानी, महानगर महामन्त्री श्री संदीप अग्रवाल, महामन्त्री श्री पीयूष पाण्डे कोषाध्यक्ष श्री टीटू गुप्ता, Pradesh koshadhyaksh shri narendra shrivastav ji राजीव अग्रवाल , श्री अमित अग्रवाल प्रदेश महामन्त्री श्री संजय गुप्ता जी श्री विकास वैश्य श्री नवीन शिखर, महानगर महिला अध्यक्ष श्री पूनम मिश्रा, एडवोकेट मनोज गोस्वामी जी ( विधि सलाहकार )हर्ष जायसवाल जी, हिमांशु खरबंदा जी, रोहित गुप्ता जी, राहुल गुप्ता जी, धर्मेंद्र वर्मा जी, जिला अध्यक्ष प्रदीप चौरसिया, श्याम कानोड़िया, सुनील पंगोरिया आदि शामिल हुए

Translate »
error: Content is protected !!