संगम नगरी प्रयागराज में प्रयागराज रॉयल्स क्लब का आज सिविल लाइंस के सारस्वत पैलेस में शानदार शुभारंभ किया गया।
प्रयागराज रॉयल्स क्लब में शहर के बुद्धिजीवी लोगों में जैसे डॉक्टर्स, शिक्षक ,प्रोफेसर, व्यापारी, साहित्यकार एडवोकेट्स आदि लोगो को इस क्लब में जोड़ा गया है।
भव्य शुभारंभ में प्रयागराज रॉयल्स क्लब का अध्यक्ष नीरज जायसवाल को चुना गया साथ ही साथ उपाध्यक्ष पवन श्रीवास्तव महामंत्री जेएस विर्दी कोषाध्यक्ष रतन अग्रवाल प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर निलेश केसरवानी चीफ कोऑर्डिनेटर राजन चतुर्वेदी को चुना गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नवनियुक्त अध्यक्ष नीरज जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया।
प्रयागराज में प्रयागराज रॉयल्स क्लब सामाजिक स्तर पर किस तरह से समाज की सेवा करेगा।
प्रयागराज रॉयल्स क्लब प्रयागराज में एजुकेशन सेक्टर में 18 से 25 वर्ष की आर्थिक स्थिति से कमजोर बालिकाओं को निशुल्क नर्सिंग अटेंडेंट का कोर्स करवा कर नौकरी दिलाई जाएगी।
मेडिकल से संबंधित
छोटे बच्चों के दिलों में छेद संबंधित बीमारी में निशुल्क जांच, परामर्श एवं इलाज कराया जाएगा ।
आपदा प्रबंधन एवं नियंत्रण
शहर में किसी भी प्रकार की आपदा में प्रयागराज रॉयल्स क्लब द्वारा प्रबंधन एवं नियंत्रण में प्राथमिकता पर सहयोग करेगा।
सांस्कृतिक धरोहर
प्रयागराज में सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने के लिए क्लब की प्राथमिकता रहेगी।
हेल्थ से संबंधित
दिल्ली मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर रिपिन गुप्ता द्वारा निशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन हर 3 माह में आयोजित किया जाएगा जिसमें समाज के जरूरतमंद लोगों का निशुल्क जांच व परामर्श कराया जाएगा ।
नेत्र रोग से संबंधित
शार्प साइट नेत्र हॉस्पिटल द्वारा हर 3 महीने पर निःशुल्क जाँच परामर्श कैम्प लगाया जाएगा ।
ब्लड से संबंधित ANHA ब्लड बैंक
इलाहाबाद नर्सिंग होम एसोसिएशन द्वारा प्रत्येक छह माह पर ब्लड कैंप शिविर का आयोजन किया जाएगा और जरूरतमंद जिनको कोई ब्लड देने वाला ना हो उन मरीजों की मदद की जाएगी।
इस आयोजन के दौरान कोरोना काल मे लोगो को ऑक्सीजन देने वाले ऑक्सीजन मैन शहर उतरी के विधायक हर्ष वर्धन वाजपेयी वा उत्कृष्ट शिक्षिका रविन्द्र विर्दी प्रधानाचार्या महाप्रभु पब्लिक स्कूल को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान दिल्ली मैक्स हॉस्पिटल कार्डियोलॉजी के डायरेक्टर डॉ.रिपिन गुप्ता इलाहाबाद नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील सिन्हा शार्प साइट नेत्र हॉस्पिटल के सेंटर मैनेजर अभिषेक डॉ. विभोर गुप्ता डॉ.दानिश डॉ. इकबाल डॉ.राजकिशोर राणा , उमंग ग्रोवर, डॉ.कृष्णा शर्मा , श्लेष गौतम, मनोज अग्रवााल अनिल गुप्ता आशुतोष सिंंह, पंकज जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे ।