नेत्रकुंभ 2025: नेत्र रोग के मरीजों के आंखों की स्क्रीनिंग शुरू

Share this news

नेत्रकुंभ 2025: नेत्र रोग के मरीजों के आंखों की स्क्रीनिंग शुरू
प्रयागराज। नेत्रकुंभ 2025 के बारे में प्रचार-प्रसार के लिए दिल्ली से आये प्रचार वाहन को मंगलवार को महाकुंभ नगर क्षेत्र से रवाना किया गया। प्रचार वाहन में डाक्टर अचिंत्य एवं कार्यकर्ताओं की एक टीम है जो विभिन्न स्थानों पर जाकर नेत्रकुंभ के बारे में लोगों को जागरूक कर रही है। प्रचार-प्रसार के पहले दिन टीम बरौत तक गयी एवं मरीजों के आंखों की स्क्रीनिंग की। प्रचार-प्रसार का कार्यक्रम महाकुंभ मेला तक चलेगा।

उल्लेखनीय है कि नेत्रकुंभ शिविर कुंभनगर के सेक्टर 6 में नागवासुकि मंदिर से उत्तर बजरंग दास मार्ग पर लगाया जा रहा है। इसका उद्घाटन 12 जनवरी को और समापन 26 फरवरी को होगा। शिविर में करीब पांच लाख नेत्र रोग के मरीजों के इलाज का लक्ष्य रखा गया है।

नेत्रकुंभ के प्रचार-प्रसार के लिए दिल्ली केंद्र से एक प्रचार वाहन आया है। इसमें विशेषज्ञ चिकित्सक एवं उनकी टीम है। साथ ही लोगों को अधिक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए पंपलेट आदि भी उपलब्ध है। इसे लोगों में बांटा जा रहा है। इस संदर्भ में मीडिया कोआर्डिनेटर डाक्टर कीर्तिका अग्रवाल ने बताया कि नेत्रकुंभ में मरीजों की निःशुल्क चिकित्सा की जायेगी। साथ ही जरूरतमंदों को निःशुल्क चश्मा भी दिया जायेगा।

फिलहाल एंबुलेंस में नेत्र रोगियों के लिए आंखों के स्क्रीनिंग की व्यवस्था है। चिकित्सक सेवा बस्तियों में कैंप लगाकर स्क्रीनिंग कर रहे हैं। चिकित्सक की टीम बृहस्पतिवार को सहसों आदि स्थानों पर गयी तथा मरीजों के आंखों की स्क्रीनिंग की। साथ ही नेत्रकुंभ के बारे में लोगों को जानकारी दी। डाक्टर अग्रवाल ने बताया कि प्रचार-प्रसार की शुरूआत होने से लोगों में नेत्रकुंभ के बारे में उत्सुकता बढ़ रही है।

Translate »
error: Content is protected !!