अब अतीक का पूरा परिवार बन गया अपराधी

Share this news

प्रयागराज:बाहुबली माफ़िया अतीक अहमद पर 95 के आसपास मुकदमे दर्ज है जिसमें विधायक राजू पाल हत्याकांड सहित प्रयागराज के खुलदाबाद,धूमन गंज ,सिविल लाइन्स पुरामुफ्ती सहित कई अलग अलग थानों में मुकदमे है जिसमे हत्या हत्या के प्रयास बलवा धमकी देने ज़मीन कब्ज़े,रंगदारी सहित गैंस्टर की भी धराओ में मुकदमा दर्ज है।

अतीक प्रयागराज की शहर पक्षिम की सीट से 5 बार विधायक और फूल पुर लोक सभा सीट से एक बार सांसद चुने गए थे साल 2017 में एग्रीकल्चर यूनिवर्सटी में मारपीट और धमकी देने के मामले में वो जेल गए तब से वो जेल में है अतीक पहले प्रयागराज की नैनी जेल में बन्द था उसके बाद सरकार ने उसको देवरिया जेल ट्रांसफर कराया देवरिया जेल में बिल्डर मोहित जायसवाल को अगवा करके मारपीट करके उसकी कम्पनी अपने नाम करा ली जिसका मुकदमा लखनऊ में दर्ज हुआ मामले की जांच cbi को सौंपी गई।

सुप्रीम कोर्ट में मामला जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अतीक को गुजरात की साबर मति जेल में बन्द किया गया। गुजरात जेल में रहते हुए अतीक के गुर्गों ने प्रापर्टी के मामले में कई लोगो से रंगदारी मांगी थी इसमे पुरामुफ्ती और धूमन गंज थाने में अतीक और उसके कुछ गुर्गों पर FIR दर्ज की गयी जिसमें कुछ लोगो को गिरफ्तार भी किया गया था।

अतीक का भाई खालिद अज़ीम उर्फ अशरफ विधायक राजू पाल हत्या कांड का मुख्य आरोपी है अशरफ शहर पक्षिम की सीट से एक बार सपा के टिकट पर चुनाव जीता था। अशरफ पर भी खुल्दाबाद धूमन गंज सिविल लाइन्स शाह गंज थाने में हत्या हत्या का प्रयास धमकी बलवा , रंगदारी ज़मीन कब्ज़े के करीब 40 मुकदमे दर्ज है। और गैंगस्टर भी लगा है कुछ साल पहले उसको पुलिस ने उसके ससुराल पुरामुफ्ती से गिरफ्तार किया था। इस वक्त वो बरेली की जेल में बन्द है।

अतीक का बड़ा बेटा उमर अहमद LLB का की पढ़ाई कर रहा था अतीक के जेल में रहते हुए उसने अपने पिता के चुनाव का पूरा काम संभाला था लखनऊ के बिल्डर मोहित जायसवाल को अगवा करके देवरिया जेल में मारपीट कर उसकी कम्पनी अतीक ने अपने नाम कराई थी जिसमें उमर को भी आरोपी बनाया गया था घटना की जांच CBI कर रही है। उमर ने कुछ दिन पहले लखनऊ की CBI कोर्ट में सरेंडर किया था तब से वो लखनऊ जेल में बन्द है उमर पर इसके अलावा कोई मुकदमा नही है।

अतीक का छोटा बेटा अली अहमद पर रंगदारी और धमकी के दो मुकदमे दर्ज है 1 मुकदमा अतीक के साडू इरान जेई के भाई जीशान ने करेली थाने में दर्ज कराया था जिसमें आरोप था कि अतीक ने अपने बेटे अली के ज़रिए ज़ीशान से कई करोड़ की रंगदारी मांगी थी नही देने पर उसकी जामीन अपने नाम लिखने को धमकाया था जिसने जीशान ने अली और अतीक जे आधा दर्ज गुर्गों पर हत्या का प्रयास और रंगदारी धमकने का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद अली ने कोर्ट में सरेंडर किया और अतीक के 4 गुर्गे गिरफ्तार हुए थे इस वक्त अली प्रयागराज की नैनी जेल में बन्द है।

जेल में रहने के बाद भी अतीक के साडू के भाई जीशान ने रंदारी का एक और मुकदमा पुरामुफ्ती थाने में कराया था जिसमे अली सहित अतीक के 6 अन्य गुर्गों को आरोपी बनाया गया था इसमे भी रंगदारी का आरोप लगाया गया था।

अतीक का बेटा असद ,और एज़म, एक सबसे छोटा बेटा अबान पढ़ाई कर रहे इन पर कोई मुकदमा नही है उमेश पाल की हत्या के बाद एज़म और अबान को पुलिस ने हिरासत में लिया है दोनो नाबालिग है जबकि असद गायब है।

अतीक की पत्नी शाईस्ता परवीन पर कोई मुकदमा पहले का नही है उमेश पाल की हत्या में उनके खिलाफ भी FIR हुई है। अभी हाल ही में अतीक की पत्नी AIMIM छोड़ कर बसपा में शामिल हुई है और मेयर के चुनाव की तैयारी में लगी थी।

फिलहाल अतीक के पुस्तैनी घर पर बुलडोज़र चलने के बाद इनका परिवार चकिया में एक रिस्तेदार के यहां रहता था FIR दर्ज होने के बाद से अतीक की पत्नी गायब है पुलिस ने भी गिरफ्तारी की कोई पुष्टि नही की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!