प्रयागराज करेली के वसियाबाद में पीडीए की टीम ने आज ज़मीन की नपाई की इससे पहले पीडीए ने सीलिंग की ज़मीन पर मकान बनाने वालों को नोटिस भेज थी ।
दरसअल 50 साल पहले भु माफियाओ ने सीलिंग की ज़मीन बेच दी थी , जिसमे अब एक दर्जन घर बने है पीडीए ने सभी को ध्वस्तीकरण की नोटिस जारी की थी लेकिन निर्माण कराने वालों ने कोई जवाब नही दिया था, जिसके बाद आज पीडीए की टीम लेखपाल के साथ वासिया बाद के उस विवादित ज़मीन पर नाप कराई,अब पीडीए जल्द ही अगली कार्यवाही करेगी।
मामला काफी पुराना है मुन्ने खां नामक शख्स को सजा हुई थी उस वक्त वसियाबाद में उनकी जमीन को सीलिंग में डाल दिया गया था,मुन्ने खा के जेल जाने के बाद कुछ भू माफियाओ ने उनकी जमीन को कब्ज़ा कर लिया था और ज़मीन पर प्लाटिंग करके लोगो को बेच दी, सालो बाद जब मुन्ने जेल से छूटे तो देखा कि उनकी जमीन पर बड़े बड़े आलीशान मकान बन चुके है, तब उन्होंने इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर की कोर्ट ने पीडीए को नोटिस जारी किया तो पीडीए की टीम मुन्ने की ज़मीन खोजने में जुट गई।
पीडीए ने जांच की तो पता चला मुन्ने की जमीन पर दर्जनभर से ज़्यादा मकान बन गए है कई माह पहले पीडीए ने सभी मकानों को नोटिस जारी किया था जिसमे साफ साफ लिखा था कि अपना निर्माण गिरा कर विकास प्राधिकरण को सूचित करें लेकिन मकान मालिकों ने इसका कोई जवाब नही दिया बल्कि कुछ लोग हाई कोर्ट की शरण मे चले गए लेकिन कोर्ट में अभी कोई सुनवाई नही हुई ।
आज पीडीए ने टीम भेज कर सम्बंधित ज़मीन की नाप कराई अब अगली कार्यवाही में पीडीए ध्वस्तीकरण भी कर सकती हैं हालांकि अभी ऑफिशियल तौर पर इस बात की पुष्टि कोई अधिकारी नही कर रहा है