अब हिंदी में भी उपलब्ध होगा इलाहाबाद हाई कोर्ट के जजमेंट की कॉपी,हिंदी अनुवाद पोर्टल का आज से शुभारम्भ.
इलाहाबाद हाई कोर्ट के जजमेंट अब हिंदी में भी उपलब्ध होंगे दरसल इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आज से एक पोर्टल लांच किया है इस पोर्टल में हाईकोर्ट द्वारा दिये गए फैसलों को हिंदी में अनुवाद करके अपलोड किया जाएगा।
जिससे कोई भी वेब साइट पर जाकर जजमेंट की हिंदी कॉपी लोड कर सकता है।अभी तक इलाहाबाद हाईकोर्ट के सभी फैसलों के आर्डर कॉपी इंग्लिश में ही उपलब्ध थी जिससे वादकारियों को परेशानी होती थी।
अब वादकारी खुद हाईकोर्ट के जजमेंट को हिंदी में पढ़ कर समझ सकते है।आज पोर्टल जा शुभारंभ एक सादे समारोह में किया गया जिसमे चीफ जस्टिस प्रितिकार दिवाकर सहित हाईकोर्ट के कई सीनियर जज भी मौजूद रहे।
माननीय न्यायमूर्ति सूर्य प्रकाश केसरवानी
माननीय न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता
माननीय न्यायमूर्ति अंजनी कुमार मिश्रा
माननीय न्यायमूर्ति महेश चंद्र त्रिपाठी
माननीय न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा
माननीय न्यायमूर्ति सौमित्र दयाल सिंह
माननीय न्यायमूर्ति अजीत कुमार
माननीय न्यायमूर्ति मोहम्मद फ़ैज़ आलम ख़ान और
महानिबंधक राजीव भारती
शामिल हुए!
कार्यक्रम में प्रोजेक्ट के अधिकारी गण, ज्वाइंट रजिस्ट्रार श्री दिवाकर द्विवेदी, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री विवेक श्रीवास्तव, वरिष्ठ अनुभाग अधिकारी डॉ मोहम्मद शहाब, और अनुभाग अधिकारी सुनील कुशवाहा, रजनीकांत वर्मा और अजीत सिंह भी उपस्थित रहे!