माo उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभागीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

Share this news

अमृत सरोवर के कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराये जाने के दिए निर्देश

पंचायत भवनों के निर्माण कार्य में आ रही समस्याओं का निस्तारण कराते हुए निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराये जाने के दिए निर्देश

मा0 उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को सर्किट हाउस के सभागार में ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण, खाद्य प्रसंस्करण, मनोरंजन कर, सार्वजनिक उद्यम एवं राष्ट्रीय एकीकरण विभाग की समीक्षा की। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने अमृत सरोवर के कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। बरसात के मौसम को देखते हुए योजना के साथ कार्य को पूरा करें। चिन्हित नदियों को पुर्नजीवित करने के लिए सभी सम्बंधित अधिकारीगण कार्ययोजना के अनुसार कार्य को आगे बढ़ायें। समूह शक्तियों के द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि इन समूह शक्तियों की आय बढ़ाने के लिए कार्य किया जाना चाहिए साथ ही इनकों वहीं पर बाजार भी उपलब्ध कराया जाये। इससे महिलाओं के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और ज्यादा से ज्यादा महिलाएं इससे जुड़कर लाभान्वित होगी। महिला मित्र की संख्या जनपद में कम होने पर उन्होंने महिला मित्रों की संख्या को बढ़ाये जाने के लिए कहा है। उन्होंने जनपद में वीडीओ की संख्या ब्लाकों की अपेक्षा कम होने पर सम्बंधित अधिकारियों से प्रपोजल बनाकर प्रस्तुत करने को कहा। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपद में कुछ ग्राम विकास अधिकारियों के कार्य प्रणाली की लगातार शिकायत प्राप्त होने पर उन्होंने ऐसे ग्राम विकास अधिकारियों को चिन्हित कर उनकी जांच कराकर कार्रवाई करने के लिए कहा है। उन्होंने निर्माणाधीन ग्राम पंचायत भवनों के निर्माण में जो भी समस्यायें आ रही है, उसका तत्काल निस्तारण कराते हुए निर्माण कार्य को पूरा कराये जाने के निर्देश दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!