आज भारतीय उद्योग व्यापार मंडल प्रयागराज एवम इलाहाबाद केमिस्ट एवम ड्रगिस्ट एसोसिएशन की एक सयुक्त बैठक लीडर रोड मार्केट में आयोजित की गई।जिसने महानगर अध्यक्ष श्री योगेश गोयल जी ने कहा की ये व्यापार मंडल द्वारा पूर्व कई महीनों से सभी स्थानीय प्रशासनिक अधिकारीओ से एवम कई मंत्रियों से लीडर रोड फ्लाई ओवर की निरंतर मांग के पश्चात कल उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने लीडर रोड से सिविल लाइंस के लिए एक बहुप्रतीक्षित फ्लाई ओवर निर्माण की घोषणा इसके लिए हम उप मुख्यमंत्री जी का बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं इससे पुराने शहर में लगने वाले जाम से मुक्ति मिल जाएगी साथ ही कहा की इस तरह के फ्लाई ओवर बनने से व्यापार में भी काफी लाभ मिलेगा वा शहर का भी विकास होगा साथ ही हम व्यापारिक समस्या के लिए सयुक्त रूप से संघर्ष करेंगे तो सफलता ज़रूर मिलेगी साथ ही कहा की स्थानीय प्रशासन से भी हम व्यापारियों को अपने अपने समस्या से अवगत कराते रहने से भी समाधान मिलता है केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अनिल दुबे जी ने कहा की व्यापार मंडल के प्रयासों की सहारना की साथ ही आगे भी मिलकर सयुक्त रूप से कार्य करने की सहमति भी दी ।बैठक में वरिष्ट महामंत्री श्री नवीन अग्रवाल नेसभी व्यापारी भाईयो से हर घर तिरंगा तथा स्वंत्रता दिवस के अमृत महोसत्व को एक त्योहार की तरह मनाने का आग्रह किया साथ ही कल एक तिरंगा यात्रा 3बजे लीडर रोड लक्ष्मी नारायण मार्केट से निकल कर स्टेशन वा जोनेसनगंज होते उसी मार्केट में समाप्त होगी ।बैठक में सचिव श्री प्रेम अग्रवाल सतीश अग्रवाल रोहित सिंह मनोज रस्तोगी संदीप अग्रवाल आयुष गुप्ता पियूष पांडे राजीव अग्रवाल हिमांशु केसरवानी विकास वैश राज कुमार गांधी नीरज पुरवार रत्न अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।