इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) एवं इसके संघटक कॉलेजों में स्नातक में प्रवेश पहली बार कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के जरिए होगा। यह टेस्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए कराएगी।
प्रवेश प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया गया है। शैक्षिक सत्र 2022-23 में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए छात्रों को हिन्दी व अंग्रेजी दोनों अथवा दोनों में से किसी एक विषय की परीक्षा अनिवार्य रूप से देनी होगी। इन दोनों भाषाओं से इतर भाषा का विकल्प चुनने वाले अभ्यर्थी इविवि में दाखिले से स्वत: वंचित हो जाएंगे। छह अप्रैल यानी बुधवार से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। यह जानकारी इविवि में स्नातक प्रवेश के कोआर्डिनेटर प्रो. जेके पति ने मंगलवार को प्रवेश भवन में हुई पत्रकार वार्ता में दी।
बता दें कि एनटीए को देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षा का जिम्मा सौंपा गया है। इविवि में दाखिले के लिए सीयूईटी की वेबसाइट पर छात्रों को इविवि का विकल्प भरना होगा। एनटीए की ओर से प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद इसमें शामिल परीक्षार्थियों को प्रवेश के लिए इविवि में नामांकन करवाना होगा। प्रेसवार्ता में प्रो. एमएम कृष्णा, प्रो. आईआर सिद्दीकी, प्रो. नीलम यादव, प्रो. आरके सिंह मौजूद रहे।
दो भाषा वालों को हल करने होंगे 180 प्रश्न
सीयूईटी की ओर से आयोजित होने वाली स्नातक प्रवेश परीक्षा में एक भाषा (अंग्रेजी या हिन्दी) का विकल्प भरने वाले छात्रों को 140 और दोनों भाषा (अंग्रेजी व हिन्दी) का विकल्प भरने वाले छात्रों को 180 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। प्रो. पति ने बताया कि प्रवेश परीक्षा का प्रश्नपत्र में तीन खंड (सेक्शन) में होगा।
-पहला खंड भाषा का होगा, जिसमें प्रत्येक भाषा के 50-50 प्रश्न होंगे। इनमें से 40 का उत्तर देना होगा। एक भाषा का चयन करने वाले छात्र को 50 में 40, दो का चयन करने वालों 100 में 80 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे।
-दूसरा खंड ऐच्छिक विषय का होगा। इसमें 27 विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। छात्रों को इन 27 में से अधिकतम छह विषयों का चुनाव कर उससे जुड़े 40 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे।
-तीसरा खंड जनरल नॉलेज का होगा। इसमें जनरल नॉलेज, करंट अफेयर्स, मानसिक योग्यता, संख्यात्मक क्षमता और मात्रात्मक तर्क से जुड़े 75 प्रश्न पूछे जाएंगे। 75 में से 60 प्रश्नों का उत्तर देना होगा।
बीएएलएलएबी में ऐच्छिक विषय से पूछे जाएंगे प्रश्न
बीएएलएलबी की प्रवेश परीक्षा में ऐच्छिक विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे। बीएएलएलबी के लिए लीगल स्टडीज, बीपीए के लिए म्यूजिक परफार्मेंस, बीएफए में फाइन ऑफ आर्ट और बीएससी गृह विज्ञान में गृह विज्ञान से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।
बीए: न्यूनतम दो या अधिकतम छह विषयों का विकल्प
प्रो. पति ने बताया कि इविवि बीए में प्रवेश लेने के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन में कुल 27 ऐच्छिक विषयों में से न्यूनतम दो या अधिकतम छह विषयों का चयन करना होगा। चयनित किए गए विषय या विषयों से ही प्रवेश परीक्षा में प्रश्न पूछे जाएंगे।
बीएससी: न्यूनतम दो विषयों का करें चयन
इविवि में बीएससी में दाखिले के लिए न्यूनतम दो और अधिकतम छह विषयों का चयन करना होगा। इसमें भौतिक, गणित, रसायन, भू-विज्ञान, जीव विज्ञान, मानव विज्ञान में से कम से दो अथवा अधिकतम छह विषयों का चयन कर सकते हैं।
बीकॉम: विज्ञान के विषयों का कर सकते हैं चयन
इविवि में बीकॉम में प्रवेश के लिए छात्र वाणिज्य विषय का चयन करता है। अथवा भौतिक, गणित, रसायन तथा जीव विज्ञान में से कम से कम दो विषयों का चयन प्रवेश परीक्षा के लिए कर सकता है।
ऑनलाइन होगी परीक्षा
कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट 13 भाषाओं में कम्प्यूटर आधारित यानी ऑनलाइन होगा। आवेदन छह मई तक लिए जाएंगे। एनटीए ने इस टेस्ट के लिए एक अलग वेबसाइट तैयार की है। जिस पर बहुत जल्द प्रवेश परीक्षा से संबंधित सभी जानकारियां उपलब्ध होंगी।