बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों की बरसात कर दी है. लगातार 8 दिन से फिल्म नॉनस्टॉप कलेक्शन कर रही है. शाहरुख के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनी पठान के 8वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है.
शुरुआती रुझानों के मुताबिक, पठान ने बुधवार को भी डबल डिजिट में कमाई कर इतिहास रचा है.
8 दिन में पठान ने कितने कमाए?
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने 8वें दिन का कलेक्शन शेयर किया है. उनके मुताबिक, पठान का 8वें दिन का ऑल इंडिया नेट कलेक्शन 18 करोड़ रुपये हो सकता है. शाहरुख-दीपिका स्टारर मूवी का 8 दिनों का इंडिया कलेक्शन 348.25 करोड़ हो गया है. पठान के हिंदी वर्जन ने बुधवार (पहले दिन) को 55 करोड़, गुरुवार को 68 करोड़, शुक्रवार को 38 करोड़, शनिवार को 51.50 करोड़, रविवार को 58.50 करोड़, सोमवार को 25.50 करोड़, मंगलवार को 22 करोड़ कमाए. अब बुधवार को भी मूवी का दमखम जारी है. 7वें दिन के मुकाबले कमाई में हल्की सी गिरावट देखी गई है. बावजूद इसके पठान का कलेक्शन जोरदार है.
वर्ल्डवाइड 700 करोड़ कमाने की ओर पठान
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, पठान ने 8 दिनों में वर्ल्डवाइड मार्केट में 675 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है. सेकंड वीकेंड तक पठान आसानी से वर्ल्डवाइड 700 करोड़ का बिजनेस कर लेगी. पठान शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. पठान शाहरुख खान की ही कई फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ चुकी है. पठान ने यशराज बैनर की स्पाई एंटरटेनर वॉर के लाइफटाइम कलेक्शन (317.91 करोड़) को 7 दिनों में पछाड़ दिया है.
इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनने के बाद पठान ने अपनी पहले हफ्ते की कमाई से भी रिकॉर्ड तोड़ा है. पठान वर्ल्डवाइड 634 का ग्रॉस कलेक्शन कर पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. पठान की सफलता का परचम हर दिन लहरा रहा है. किंग खान की मूवी ब्लॉकबस्टर है. पठान से किंग खान ने साबित कर दिया है कि वे रियल में बॉक्स ऑफिस किंग हैं. पहले वीकेंड में छप्परफाड़ कलेक्शन करने के बाद पठान से काफी उम्मीदें हैं कि वे सेकंड वीकेंड में भी बंपर कलेक्शन कर इतिहास रचे.
ये तो हुई कमाई की बात, अब ये बताइए आपने देखी क्या पठान?