श्रद्धांलुओं से सौम्य व्यवहार करने का निर्देश
प्रयागराज के माघ मेले मे जिस तरह से पौष पूर्णिमा का स्नान सकुशल सम्पन्न हुआ हैं उसी तरह आगे भी सभी स्नान अच्छे से सम्पन्न हो इसके लिए प्रयागराज के पुलिस कॉमिशनर जोगेंद्र कुमार और एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजय पाल शर्मा नें अभी से प्रयास शुरू कर दिया हैं आज CP जोगेंद्र कुमार नें पूरे माघ मेला एरिया का निरीक्षण तो किया ही साथ मेले मे लगे सभी पुलिस अफसरों से लेकर ट्रैफ़िक की ड्यूटी मे लगे पुलिस कर्मियों से सेट पर बात की और उन्हें ट्रैफ़िक की बारीकीय समझाई.
CP का सबसे ज़्यादा ज़ोर श्रद्धांलुओं क़ो लेकर रहा उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों क़ो बार बार यही नसीहत दी की श्रद्धांलुओं से सौम्य व्यवहार करके उनकी मदद करें और कहीं भी जाम लगा तो उस एरिया का इस्पेक्टर ज़िम्मेदार होगा.
माघ मेले मे अभी 4 स्नान पर्व बचे हैं जिसमे मौनी अमावस्या क़ो लेकर अफसर काफी सक्रिय हैं पुलिस कमिशनर जोगेंद्र कुमार और एडिशनल CP अजय पाल शर्मा सड़क से लेकर स्नान घाट तक बारीकी से नज़र रखे हैं बाहर से आने वाली गाड़िया पार्किंग मे ख़डी होने के बाद श्रद्धांलू रैपिडो से स्नान घाट तक जा सकते हैं.
पुलिस अफसरों की टीम वर्क का ही नतीजा था की पौष पूर्णिमा मे 31 लाख लोग गंगा नहा कर चले गए लेकिन शहर के अंदर ट्रैफ़िक की कोई समस्या नही आई और जाम भी नही लगा,आने वाले स्नान मे भी यही व्यवस्था रहें इसके लिए दोनों पुलिस अधिकारी सारा अपडेट ले रहें हैं और निर्देश दे रहें हैं.