पुलिस कमिशनर की चेतावनी जाम लगा तो संबंधित एरिया का इस्पेक्टर होगा ज़िम्मेदार.

Share this news

श्रद्धांलुओं से सौम्य व्यवहार करने का निर्देश

प्रयागराज के माघ मेले मे जिस तरह से पौष पूर्णिमा का स्नान सकुशल सम्पन्न हुआ हैं उसी तरह आगे भी सभी स्नान अच्छे से सम्पन्न हो इसके लिए प्रयागराज के पुलिस कॉमिशनर जोगेंद्र कुमार और एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजय पाल शर्मा नें अभी से प्रयास शुरू कर दिया हैं आज CP जोगेंद्र कुमार नें पूरे माघ मेला एरिया का निरीक्षण तो किया ही साथ मेले मे लगे सभी पुलिस अफसरों से लेकर ट्रैफ़िक की ड्यूटी मे लगे पुलिस कर्मियों से सेट पर बात की और उन्हें ट्रैफ़िक की बारीकीय समझाई.

CP का सबसे ज़्यादा ज़ोर श्रद्धांलुओं क़ो लेकर रहा उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों क़ो बार बार यही नसीहत दी की श्रद्धांलुओं से सौम्य व्यवहार करके उनकी मदद करें और कहीं भी जाम लगा तो उस एरिया का इस्पेक्टर ज़िम्मेदार होगा.

माघ मेले मे अभी 4 स्नान पर्व बचे हैं जिसमे मौनी अमावस्या क़ो लेकर अफसर काफी सक्रिय हैं पुलिस कमिशनर जोगेंद्र कुमार और एडिशनल CP अजय पाल शर्मा सड़क से लेकर स्नान घाट तक बारीकी से नज़र रखे हैं बाहर से आने वाली गाड़िया पार्किंग मे ख़डी होने के बाद श्रद्धांलू रैपिडो से स्नान घाट तक जा सकते हैं.

पुलिस अफसरों की टीम वर्क का ही नतीजा था की पौष पूर्णिमा मे 31 लाख लोग गंगा नहा कर चले गए लेकिन शहर के अंदर ट्रैफ़िक की कोई समस्या नही आई और जाम भी नही लगा,आने वाले स्नान मे भी यही व्यवस्था रहें इसके लिए दोनों पुलिस अधिकारी सारा अपडेट ले रहें हैं और निर्देश दे रहें हैं.

Translate »
error: Content is protected !!